भंडरिया थाना परिसर में शनिवार को ईद पर्व को लेकर शांति समिति का बैठक किया गया….

भंडरिया थाना परिसर में शनिवार को ईद पर्व को लेकर शांति समिति का बैठक किया गया….
सत्येंद्र कुमार केसरी ,,, भंडरिया
भंडरिया थाना प्रांगण में ईद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में भंडरिया थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर लक्ष्मीकांत ने लोगों से कहा कि शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में ईद पर्व मनाएं। ईद खुशी का पर्व है ,इसे सभी को मिलजुल कर मनाना चाहिए । इस पर्व में कहीं किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो तो इसके लिए पुलिस पूरी तरह तत्पर रहेगी । उन्होंने कहा कि असामाजिक किस्म के लोग कहीं कोई गड़बड़ी फैलाएं तो उसकी सूचना तुरंत थाने को दें। पुलिस मौके पर पहुँच कर त्वरित कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि मुस्लिम लोग शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में  अपने यहां के ईदगाह और मस्जिदों में ईद उल फितर की नमाज अदा करें । यह पर्व आपसी भाईचारा एवं मिलजुलकर  मनाने का पर्व है ।इस पर्व में लोग एक दूसरे से गले मिलते हैं। बैठक में हाजी उस्मान अंसारी, मेहंदी हसन, अमीर अली अंसारी, रोजन अंसारी, ठाकुर प्रसाद महतो, रुपनिरंजन सिन्हा, शुशील कुमार सिन्हा ,तपसी राम, पूर्व मुखिया विनय सिंह, सुशीला केरकेट्टा, सुनित कुमार मिंज, जलील खान सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे ।