भंडरिया प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मुखिया के लिए 68 अभियांत्रियो ने नामांकन दाखिल किया….

भंडरिया प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मुखिया के लिए 68 अभियांत्रियो ने नामांकन दाखिल किया….
सत्येंद्र कुमार केसरी ,,, भंडरिया
भंडरिया प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मुखिया के लिए 68 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया था ।इन में 4 अभ्यर्थियों का  नामांकन रद्द कर दिया गया है । जबकि 2 अभ्यर्थी अपना नामांकन वापस ले लिया है वार्ड सदस्य के लिए 158 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया था । इन में 5 अभ्यर्थियों का नाम नामांकन रद्द कर दी गई है  ।इसकी जानकारी देते हुए निर्वाची पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी मदन महली, वार्ड सदस्य के निर्वाची पदाधिकारी जयपाल महतो ने कहा कि भंडरिया प्रखंड में 31 वार्ड सदस्य निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया है ।  निर्वाची पदाधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान की गई । उन्होंने बताया कि सभी अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दी गई है । जिनका नामांकन रद्द हुआ है ,उन में अधिकतर वैसे व्यक्ति हैं जिन्होंने पिछले चुनाव की आय व्यय का ब्यौरा जमा नहीं किया था । कुछ लोगों को जाति प्रमाण पत्र नहीं रहने के कारण नामांकन रद्द कर दी गई है। इस प्रकार भंडरिया में मुखिया के 6 पंचायत के लिए 64  प्रत्याशी मैदान में है । भंडरिया में कुल 82 वार्ड है , 31 वार्ड सदस्य निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद  51 वार्ड सदस्य के लिए चुनाव होगी ।