प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के सफल संचालन के लिए कलेक्टर ने ली वीडियो कॉन्फ्रेंस….

 

* ब्लॉक के बीईओ व जनपद सीईओ को दिये आवश्यक दिशा निर्देश*

शमरोज खान

सूरजपुर/ प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना जिसे मध्यान्ह भोजन योजना के नाम से जाना जाता है, यह एक केन्द्र प्रवर्तित योजना है। केंद्र तथा राज्य दोनों की ही महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। इस योजना में राज्य के शासकीय एवं अनुदान प्राप्त अशासकीय शालाओं के कक्षा 1-8 के बच्चों को प्रत्येक शालाओं दिवस में शाला परिसर में गर्म पका भोजन खिलाया जाता है।

आज कलेक्टर रोहित व्यास द्वारा प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण के संचालन के विभिन्न सूचक की समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ली गई। जिसमें जनपद कार्यालय के स्वान कक्ष से सभी ब्लॉक के बीईओ व जनपद सीईओ जुड़े थे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कलेक्टर द्वारा कनेक्ट हुए संबंधित अधिकारियों को मिड डे मील के लिए एनआरएलएम की सहायता से स्व. सहायता समूह की महिलाओं को जोड़ने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में स्थानीय महिला स्व.सहायता समूहों के द्वारा योजना का संचालन, शालाओं में सुरक्षित किचन-सह-भण्डार की उपलब्धता, शालाओं में पोषण, किचन गार्डन जैसे बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधी अधिकारियों को दिये गए।