गढ़वा से अम्बिकापुर की ओर ले जा रहे 400 नग प्रतिबंधित नशीली इंजेक्शन के साथ दो आरोपी गिरफ्तार….

गढ़वा से अम्बिकापुर की ओर ले जा रहे 400 नग प्रतिबंधित नशीली इंजेक्शन के साथ दो आरोपी गिरफ्तार….
बलरामपुर ,,, अब्दुल रशीद
बलरामपुर पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर निमेष बेरिया के मार्गदर्शन पर बलरामपुर जिला पुलिस द्वारा नशा उन्मूलन अभियान के तहत जिले में लगातार अवैध मादक पदार्थों के विरूद्व लगातार नारकोटिक ड्रग एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट की कार्यवाही की जा रही है। इस प्रकार की कार्यवाही से खासकर युवा वर्गों को नशीली पदार्थों के सेवन से दूर रखा जा सकेगा। जिसे लेकर 24 अप्रेल 2024 को साइबर सेल बलरामपुर व थाना पस्ता पुलिस की सयुक्त टीम को अवैध नशीली इंजेक्शन के परिवहन व बिक्रय की मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि मोटरसाइकिल से दो व्यक्ति जो झारखंड गढ़वा से अम्बिकापुर की ओर जा रहे  है और अपने पास अत्यधिक मात्रा में प्रतिबंधित नशीली इंजेक्शन रखे है। सूचना पर सयुक्त टीम के द्वारा पाढ़ी ग्राम के पास मुख्यमार्ग 343 पर चलित बेरिकेट की सहायता से मुखबिर के बताए अनुसार  मोटरसाइकल दिखाई देने पर घेराबंदी कर संदिग्ध मोटरसाइकल को रुकवाकर उसमें बैठे दोनों व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर अपना नाम अजय जयसवाल व सुदर्शन सोढ़ी बताया। वाहन में सवार दोनों व्यक्तियों की तलासी लेने पर उनके पास से पीले रंग की बाजारू झोला से अवैध नशीली इंजेक्शन Talgesic Buprenorphine Injection 2ml – 200 नग कीमती 5460 रूपये एवं  Avil Pheniramine Maleate Injection 10ml – 200 नग कीमती 4614 रूपये होना पाया गया। इंजेक्शन रखने के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। आरोपियों  के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
         *मामले में गिरफ्तार आरोपीगण*
1- अजय जयसवाल पिता सुरेंद्र जयसवाल 29 वर्ष थाना राजपुर जिला बलरामपुर रामानुजगंज छ.ग.।
2-  सुदर्शन प्रसाद गुप्ता पिता रामेश्वर प्रसाद गुप्ता  राहूल साहू, उम्र 20 वर्ष, निवासी घोरगाडी महादेवपरा थाना राजपुर जिला बलरामपुर।
इस कार्यवाही में साइबर सेल बलरामपुर से निरीक्षक रमाकांत तिवारी, आरक्षक मंगल सिंह, राजकमल सैनी, सुकलाल सिंह, राजकिशोर पैकरा, आकाश तिवारी व थाना पस्ता प्रभारी बिमलेश सिंह, प्रधान आरक्षक अनिल पांडेय, आरक्षक सुनील मिंज, सिसमल एक्का, चंद्रदीप राजपूत, आनन्द पैकरा शामिल रहे।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर