सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन…..

 

 

सूरजपुर/ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गणेशपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष साथ दिवसीय शिविर का समापन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। ग्राम पंचायत भवन परमेश्वरपुर के प्रांगण में चल रहे 5 फरवरी से चालू होकर 11 फरवरी तक चलने वाले इस विशेष सात दिवसीय शिविर का समापन आज ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती फुलेश्वरी टोप्पो के मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में हायर सेकेंडरी गणेशपुर के प्रचारक श्री शिव सिंह, चेतन राजवाड़े, राजेश टोप्पो, सचिन, काशीनाथ राजवाड़े, ओमप्रकाश साहू, अमरेश, क्रिकेटर अमर पटेल के सानिध्य में संपन्न हुआ।

माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला परमेश्वरपुर के बच्चों द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुति किया गया साथ ही एनएसएस के स्वयंसेवकों का नाटक का मंचन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुआ। कार्यक्रम के पश्चात मुख्य अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार का वितरण किया गया इस कार्यक्रम के संपन्न होने के बाद ग्रामीण जनों ने शिविर की सराहना की एवं बताया कि ऐसे कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष होने चाहिए। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक साथी श्रीमती डीके राजवाड़े, राजेश कुमार चौधरी, मनवेल टोप्पो का सराहनी योगदान था। ग्राम पंचायत परमेश्वरपुर के ग्रामीण जनों का भरपूर सहयोग प्रदान हुआ इस कार्यक्रम का सफल संचालन कार्यक्रम अधिकारी सुदीप कुमार शर्मा द्वारा किया गया।