भंडरिया वन भूमि में महुआ चुनने को लेकर दो पक्षों में हुआ झगड़ा….

भंडरिया वन भूमि में महुआ चुनने को लेकर दो पक्षों में हुआ झगड़ा….
 सत्येंद्र कुमार केसरी ,,, भंडरिया
भंडरिया गढ़वा जिला अंतर्गत भंडरिया के ग्राम खूंटी टोला करचाली में दो पक्षों के बीच वन सीमा के अंदर महुआ चुनने एवं अवैध मकान बनाने हेतु दो गुटों के बीच अंचल कर्मचारी भंडरिया की उपस्थिति में झगड़ा किया जा रहा था आगे बताते चलें कि ग्राम जमौती के जोहन तिर्की वगैरह एवं ग्राम खुटी टोला के देवलाल टोपो वगैरह के बीच महुआ चुनने को लेकर पिछले 2 सालों से झगड़ा चलते आ रहा है। करचाली वन समिति अध्यक्ष नूरे आलम कहना है कि जितने भी वन भूमि पड़ते हैं उसमें अतिक्रमण मुक्त किया जाए तथा पेड़ पौधे लगाकर वन सुरक्षित करने में करचली के ग्रामीण लगे हुए हैं तथा जोहन तिर्की पक्ष द्वारा रेप कांड का फर्जी केस बार-बार थाना को आवेदन देकर किया जाता है ऐसे फर्जी केस से बचे एवं  थाना द्वारा जांच कर के ही केस दर्ज किया जाना चाहिए अंचल कर्मचारी के द्वारा बताया गया कि उक्त भूमि जोहन तिर्की के द्वारा दिखाया जा रहा है वह भूदान भूमि है जिसे माफी करने का मामला है एवं अंचल पदाधिकारी मदन महली से कर्मचारी फोन मिलाया तो मदन महली के द्वारा बताया गया कि दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर महुआ को बराबर बांट दिया जाए और दोनों शांति से महुआ चुनेंगे लेकिन सवाल यह है जो महुआ बांटने की बात किया जा रहा है वह वन सीमा में पड़ता है वन सीमा में अंचल  पदाधिकारी को किसने वन भूमि को बांटने अधिकार दिया  यह तो वन विभाग का मामला है 2 साल से तनावपूर्ण को देखते हुए प्रशासन के द्वारा दोनों पक्षों को महुआ चुनने से मना कर दिए हैं।