15 जुलाई से आगामी 75 दिनों तक सभी शासकीय टीकाकरण केंद्रों में निःशुल्क लगाए जाएंगे प्रीकॉशन डोज़…..

 

 

* निःशुल्क कोविड वैक्सीनेशन का बूस्टर डोज़ कार्यक्रम प्रारंभ.

* 18 से 59 वर्ष के लोगों को लगाया जाएगा निःशुल्क वैक्सीनेशन का बूस्टर डोज.

* द्वितीय डोज लेने के 6 माह या 26 सप्ताह पूर्ण होने पर ही प्रिकॉशन डोज हेतु पात्र होंगे.

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/ 15 जुलाई से 18 से 59 वर्ष के लोगांे को जिनका दूसरा डोज लगाने के पश्चात 6 माह हो गये है उन्हे कोविड वैक्सीनेशन का बूस्टर डोज़ सरकारी संस्था मे लगाया जायेगा। इस संबंध में कोविड वैक्सीन नोडल अधिकारी डॉ. अजय मरकाम ने बताया कि भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा कोविड-19 टीकाकरण के संबंध में निर्णय लिए गये हैं जिसमें 18 वर्ष व अधिक आयु वर्ग के सभी लाभार्थीयों का प्रिकॉशन डोज का टीकाकरण 15 जुलाई 2022 से सरकारी कोविड-19 टीकाकरण केन्द्रों में निःशुल्क प्रारंभ किया जा रहा है। लाभार्थी कोविड-19 टीकाकरण के द्वितीय डोज लेने के 6 माह या 26 सप्ताह पूर्ण होने पर ही प्रिकॉशन डोज हेतु पात्र होंगे। यह अभियान 15 जुलाई 2022 से प्रारंभ होकर 30 सितम्बर 2022 (75 दिन) तक चलाया जायेगा। कोविड-19 टीकाकरण को बढ़ाने हेतु विशेष कोविड-19 टीकाकरण सत्र का आयोजन बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, औद्योगिक क्षेत्र, स्कूल एवं कॉलेजों आदि में किया जायेगा।
उन्होने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण सिर्फ कोविन पोर्टल के माध्यम से किया जायेगा। डॉ. मरकाम ने पात्र हितग्राहियों को प्रिकॉशन डोज का टीकाकरण कराने अपील की है।