सीख मित्र विकासखंड स्तर पर बच्चों का कर रहे क्षमतावर्धन, 16 बैच में 750 सीख मित्रों को मिला प्रशिक्षण…..

 

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/ कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा के निर्देशानुसार जिला में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है इसी तारतम्य में जिला प्रशासन, यूनिसेफ और समर्थ चेरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त प्रयास से जिले भर के प्राथमिक शाला स्तर के बच्चों की सीखने की क्षमता में वृद्धि के लिए सीख कार्यक्रम के तहत नई पहल की जा रही है। इसके लिए गांव से युवा व युवतियों स्वयंसेवी (सीख मित्रों) को विकासखंड स्तर पर मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें मौखिक भाषा, ध्वनि जागरूकता व गणित विषय के अलावा शिक्षा में समुदाय की भागीदारी बढ़ाने के लिए विकासखंड भैयाथान, ओड़गी, प्रेमनगर व प्रतापपुर के चयनित 750 सीख मित्रों को 16 बैच में अलग-अलग जगहों पर प्रशिक्षित किया जा रहा है।
इसके तहत विकासखंड भैयाथान में बीईओ फुलसाय मराबी, एबीईओ घनश्याम, बीआरसी अजेंद्रनाथ दुबे के नेतृत्व में प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया। जिसमें मास्टर ट्रेनर जुगेंद्र सोनी, अभय वर्मा व श्री राम यादव के अलावा ट्रेनिंग सेंटर सलका व शिवप्रशादनगर में अन्य मास्टर ट्रेनरों के सक्रिय भागीदारी में प्रशिक्षण किया गया एवं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद उपाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह व जनपद सदस्य अभय प्रताप सिंह शामिल हो कर सीख मित्रों को स्वयं सेवी के रूप में बच्चों के साथ कार्य करने के उत्सवर्धन किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सूरजपुर जिले के सीख कार्यक्रम समन्वयक दीपक गोस्वामी द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थलों पर विजिट कर सभी प्रतिभागियों को स्वयंसेवी के रूप में बच्चों के साथ कार्य करने के लिए उचित मार्गदर्शन दिये व इस कार्यक्रम में राज्य से अवलोकन कर्ता के रूप में चंद्रकांत, सुश्री सुभांगी व रविन्द्र यादव उपस्थित होकर सीख मित्रों का उत्सवर्धन किये।