भंडरिया पुलिस एवं अंचलाधिकारी के द्वारा संयुक्त छापामारी अभियान में अवैध रूप से बालू की ढुलाई कर रहे 6 ट्रैक्टर जब्त 10 ट्रेक्टर पुलिस को देख अंधेरे का फायदा उठाते हुए हो गए फरार….

भंडरिया पुलिस एवं अंचलाधिकारी के द्वारा संयुक्त छापामारी अभियान में अवैध रूप से बालू की ढुलाई कर रहे 6 ट्रैक्टर जब्त 10 ट्रेक्टर पुलिस को देख अंधेरे का फायदा उठाते हुए हो गए फरार….
सत्येंद्र कुमार केसरी ,,, भंडरिया
भंडरिया पुलिस एवं अंचलाधिकारी के द्वारा संयुक्त छापामारी अभियान में अवैध रूप से बालू की ढुलाई कर रहे छः ट्रैक्टर को जप्त कर लिया गया है। उत्खनन कार्य के आरोपी अटल सिंह एवं ट्रैक्टर चालक नौशाद अली को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसकी जानकारी देते हुए भंडरिया थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर संजय कुमार खाखा ने बताया कि गढ़वा पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा के द्वारा अवैध बालू उत्खनन एवं परिवहन के रोकथाम के लिए लगातार दिशा निर्देश दिए जा रहे थे। इसी निर्देश के आलोक में  थाना क्षेत्र के धसनी कनहर नदी बालु घाट से अवैध रूप से बालु का उत्खनन एवं ढुलाई कर रहे ट्रैक्टर को जप्त कर लिया । उन्होंने बताया कि अंचलाधिकारी भंडरिया के द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में उक्त ट्रैक्टर और उसके आरोपी लोगों के विरुद्ध भंडरिया थाना  कांड संख्या 47/2022 दिनांक 15/7/ 2022 को दर्ज किया गया है ।आरोपी के विरुद्ध धारा 414 , 13 झारखंड खनन अधिनियम एक्ट, 21 एमएमडीआर एक्ट, 54 एमएमसीआर एक्ट दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपी रंका निवासी अटल सिंह पिता दिलीप सिंह थाना रंका जिला गढ़वा के रहने वाले हैं ।जबकि चालक नौशाद अली पिता जाकिर हुसैन खपरो  थाना रंका जिला गढ़वा के हैं ।जब्त छः ट्रैक्टर में चार महिंद्रा ट्रेक्टर एवं दो स्वराज ट्रैक्टर है। बताया गया कि धसनी बालु घाट में  अवैध रूप से बालू की ढुलाई के लिए सोलह ट्रैक्टर लगाई गई थी, इनमें 10 ट्रेक्टर  पुलिस को देख कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहे । छापामारी में थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर संजय कुमार खाखा के अलावे अंचलाधिकारी भंडरिया मदन महली, सहायक अवर निरीक्षक मार्टिन पुर्ती, दीपक राणा, रंजीत कुमार महतो सहित अन्य का नाम शामिल है।