उर्स कव्वाली प्रोग्राम शांतिपूर्ण ढंग से हुआ संपन्न, पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री व लुंड्रा विधायक कार्यक्रम में हुए शामिल…..

 

 

लखनपूर, अमित बारी

लखनपुर के ग्राम जुनाडीह बन्धा स्थित हजरत बाबा जामा शाह की मजार शरीफ में 4 जून दिन शनिवार की रात लगभग 9:00 बजे से उर्स कव्वाली का कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव विशिष्ट अतिथि के लुंड्रा विधायक व CGMSC डॉ प्रीतम राम, श्रम कल्याण बोर्ड अध्यक्ष शफी अहमद, जिला कांग्रेस बलाक अध्यक्ष राकेश गुप्ता सहित कांग्रेसी नेता शामिल हुए। हजरत बाबा जामा शाह के दरगाह में अतिथियों ने चादर चढ़ाकर देश में अमन चैन की दुआएं मांगी मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने मजार शरीफ के परिसर में बने शेड निर्माण कार्य का लोकार्पण किया साथ ही मांगो उपरांत हैंडपंप खनन व बाउंड्री वॉल गेट निर्माण कार्य के लिए विधायक मद से पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने 10 लाख देने की घोषणा की।

उर्स कमेटी अध्यक्ष व सदस्यों के द्वारा बैच लगाकर साफा बांधकर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को भेंट स्वरूप स्मृति चिन्ह प्रदान किया। अतिथियों ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम उर्स कव्वाली को लेकर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की । मुख्य अतिथि पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव के हाथों उर्स कमेटी अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंहदेव को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा मंत्री जी ने फीता काटकर कव्वाली कार्यक्रम का शुभारंभ 5 जून की सुबह लगभग 6:00 बजे तक चले कव्वाली कार्यक्रम का क्षेत्र के महिला पुरुष व बच्चों ने जमकर लुफ्त उठाया। तो वही उर्स कमेटी व फैजाने औलिया समिति के सदस्यों के द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों को शांतिपूर्ण ढंग से कार्यक्रम संपन्न कराए जाने को लेकर धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा लखनपुर थाना प्रभारी रॉबिंसन गुड़िया को बैच लगाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस दौरान उर्स कमेटी अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह देव, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कृपाशंकर गुप्ता, कांग्रेस युवा ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह देव, भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू, नगर पंचायत नेता प्रतिपक्ष रमेश जायसवाल, वरिष्ठ कांग्रेसी शसी पाण्डेय, नेता नरेंद्र पांडे, शैलेंद्र गुप्ता, देनेश तायल, संरक्षक शराफत अली, गप्पू खान, नूर मोहम्मद, इरशाद पप्पू, शहाबुद्दीन खान, ताहिर नूर , सोबारक खान, अमजद अली, मुजीब खान, कलीम खान ,जानिसार अख्तर, मोहब्बत उल्लाह, शमीम बल्लू असलम अली, हामिद अंसारी, एसडीएम अनिकेत साहू ,तहसीलदार सुभाष शुक्ला, नायब तहसीलदार एजाज हाशमी, नायब तहसीलदार सुश्री श्रुति धुर्वे, थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस रॉबिंसन गुड़िया, सहित प्रशासनिक टीम मुस्लिम समुदाय के युवा काफी सक्रिय रहे। मंच का संचालन सचिव संघ के प्रदेश महामंत्री उपेंद्र सिंह पैकरा के द्वारा किया गया।