जिले में यूरिया व कीटनाशक का कालाबाजारी रोकने इन प्रभारी को किया गया नियुक्त….

 

 

* जिले में यूरिया उर्वरक क्रेता अथवा विक्रेता के सत्यापन सहित अन्य कार्य हेतु प्रभारी किए गए नियुक्त.

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/ 26 मई 2022 / संचालनालय कृषि छ.ग. रायपुर विकास भवन, रायपुर छ.ग. द्वारा जिले के टॉप 20 यूरिया उर्वरक विक्रेताओं के सत्यापन, विकास खण्ड स्तर पर औचक निरीक्षण, पीओएस खाद, बीज व कीटनाशको के कालाबाजारी को रोकने हेतु तथा क्यूआर कोड इंस्टॉलेशन के सत्यापन रिपोर्ट पोर्टल पर इंद्राज कराने तथा शत-प्रतिशत उर्वरक खुदरा विक्रेताओं के द्वारा डिजीटल पेमेंट की सुविधा कृषकों को उपलब्ध कराने हेतु नियमित समीक्षा कर अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को प्रस्तुत करने हेतु अधिकारी, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमे श्री डीएस पैकरा सहायक संचालक कृषि नोडल अधिकारी, श्री एन के आईच वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सहायक,. श्री धीरेंद्र प्रताप कुशवाहा कृषि विकास अधिकारी सहायक एवं ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी खरीफ रबी 2022-23 श्री हरी चंद्र चतुर्वेदी, श्री जमुना सिंह, श्री सत्येंद्र भगत तथा श्री वीरेंद्र सिंह वाहन चालक सीजी 02-6949 को नियुक्त किया गया है। उक्त टीम को नोडल अधिकारी के निर्देशन में कार्य करने आदेशित किया गया है।