यूरिया उर्वरक, क्रेताओं एवं विक्रेताओं के सत्यापन कर पोर्टल पर इंद्राज करने इन इन अधिकारियों की लगी ड्यूटी…..

 

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/  संचालनालय कृषि छ.ग. रायपुर विकास भवन, रायपुर छ.ग. द्वारा जिले के टॉप 20 यूरिया उर्वरक, क्रेताओं एवं विक्रेताओं के सत्यापन तथा क्यूआर कोड इंस्टालेशन के सत्यापन कर सत्यापन रिपोर्ट पोर्टल पर इंद्राज कराने, शत-प्रतिशत उर्वरक खुदरा विक्रेताओं के द्वारा डिजिटल पेमेंट की सुविधा कृषकों को उपलब्ध कराने हेतु एवं सत्यापन की नियमित समीक्षा कर जानकारी पोर्टल पर अपलोड कराने हेतु शत प्रतिशत सत्यापन रिपोर्ट अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में प्रस्तुत करने अधिकारी, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जांच प्रतिवेदन तीन दिवस के अन्दर संबंधित कार्यालय को प्रस्तुत करना होगा।
सत्यापन रिपोर्ट प्रस्तुत करने अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है उन अधिकारी का नाम आर एल भारिया सहायक संचालक कृषि यूरिया प्रदाय संस्था निजी, सहकारी संस्था से 5 कृषक। इसी तरह अनिल कुमार शर्मा अनुविभागीय कृषि अधिकारी प्रतापपुर किसान क्रांति सेवा केंद्र प्रतापपुर, सहकारी संस्था 7 कृषक तथा कृषि विकास अधिकारी श्री मनोज कुमार गुप्ता निजी, सहकारी उर्वरक विक्रेता 6 कृषक, श्री प्रफुल्ल गुप्ता आदिम जाति सेवा सहकारी समिति 1 कृषक, अशोक सोनवानी आदिम जाति सेवा सहकारी समिति बतरा 1 कृषक, अनिल कुमार सोनी आदिम जाति सेवा सहकारी समिति 2 कृषक एवं राजेश चौधरी आदिम जाति सेवा सहकारी समिति 2 कृषक हैं।