दो अलग अलग प्रकरणों में फरार चल रहे आरोपियों कि शीघ्र गिरफ्तारी हेतु बलरामपुर पुलिस अधीक्षक ने किया इनाम घोषित….

दो अलग अलग प्रकरणों में फरार चल रहे आरोपियों कि शीघ्र गिरफ्तारी हेतु बलरामपुर पुलिस अधीक्षक ने किया इनाम घोषित….
बलरामपुर ,,, अब्दुल रशीद
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज मोहित गर्ग द्वारा दो प्रकरणों के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर इनाम घोषित किया है। इसी कड़ी में थाना सामरीपाठ, जिला बलरामपुर रामानुजगंज के अपराध क्रमांक 39/ 2020 धारा 341, 120B, 307, 34 भादवी तथा 25, 27 आर्म्स एक्ट के मामले में फरार आरोपी पुतना यादव पिता श्री भूखा यादव, निवासी ग्राम पीपर ढाबा, थाना सामरीपाठ, जिला बलरामपुर रामानुजगंज द्वारा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के सुमन कुमार विद्यार्थी, प्रमोद कुमार और ब्रिजेश पर फायरिंग कर हत्या का प्रयास किया गया था जिस पर कंपनी कमांडर 62 वी वाहिनी सीआरपीएफ श्री हरविंदर सिंह के आवेदन पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है प्रकरण में आरोपी पुतना यादव की गिरफ्तारी हेतु हर संभव प्रयास किया जा रहा है किंतु अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है फ़रार आरोपी की लगातार पता तलाश जारी है। वहीं थाना सामरीपाठ धारा 376 ( 2 ) के मामले में फरार आरोपी जयप्रकाश जयसवाल पिता रामसेवक जयसवाल, निवासी ग्राम रमेशपुर, थाना रघुनाथनगर जिला बलरामपुर रामानुजगंज निवासी द्वारा वर्ष 2016-17 से वर्ष 2021 तक पीड़िता को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करता रहा है पीड़िता की सूचना पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया है प्रकरण में आरोपी जयप्रकाश जयसवाल अपराध पंजीबद्ध होने की तिथि दिनांक 12:04 2022 से लगातार फरार है आरोपी की गिरफ्तारी हेतु हर संभव प्रयास किया जा रहा है किंतु अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है फरार आरोपी की लगातार पता तलाश जारी है।
उक्त आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक, बलरामपुर रामानुजगंज द्वारा पुलिस रेगुलेशन के पैरा क्रमांक 80A में निहित प्रावधानों के तहत उद्घोषणा की गई है कि उक्त प्रकरण के आरोपी जयप्रकाश जयसवाल पिता श्री रामसेवक जयसवाल, निवासी ग्राम रमेशपुर, थाना रघुनाथनगर जिला बलरामपुर रामानुजगंज के बारे में जो कोई ऐसी महत्वपूर्ण सूचना देगा जिसके आधार पर प्रकरण के उक्त आरोपी की गिरफ्तारी हो सके तथा गिरफ्तार करेगा या करवाएगा उस व्यक्ति को 5000 के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जावेगा।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर