मां बाप से बिछड़ कर 2 मासूम बच्चे चले गए थे दूर, कोतवाली पुलिस बना सहारा तो परिजनों के चेहरे पर आई खुशी, SP पुलिस आपकी मदद के लिए हमेशा है तैयार….

 

 

* कोतवाली पुलिस आखिरकार रात भर हर गली मोहल्ले से छान मार कर दोनों मासूम बच्चे को खोज निकाला पुलिस कप्तान ने भी अपनी पुलिस टीम का किया प्रशंसा और इनाम देने का किया फरमान जारी.

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर नव पदस्थ पुलिस कप्तान रामकृष्ण साहू ने पहले ही पत्रकारों से चर्चा के दौरान बता दिया था की आम जनता है मेरी पहली प्राथमिकता हम हैं जनता के सेवक और हमारी पुलिस टीम भी है जनता की सेवक और इसी पर करेंगे काम आज उसी का उदाहरण जीता जागता देखने को मिला आपने हमेशा पुलिस पर लगे आरोप प्रत्यारोप सुना भी होगा और देखा भी होगा लेकिन आज नव पदस्थ पुलिस कप्तान की टीम ने एक मिसाल पेश कर दो मासूम बच्चे को रात भर में खोज कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया मासूम बच्चे के परिजनों ने पुलिस के इस कार्य को देखकर की तारीफ।

कोतवाली पुलिस प्रभार मे थाना प्रभारी एसआई संतोष सिंह व उनकी पुलिस टी ने 2 लापता मासूम बच्चे को परिवार से मिलवाकर एक मिसाल कायम की है। मामला कोतवाली थाना इलाके का है। ग्राम चंद्रपुर का है परिजनों ने जब खुद थक के हार गए तो इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दिया कि उनके दो मासूम बच्चे

रात से कहीं चला गए है इधर-उधर ढूंढने पर तथा सभी रिश्तेदारों से पूछने पर भी उनका कहीं पता नहीं चला कोतवाली के प्रभार के एसआई संतोष सिंह ने मामले को गंभीरता लेते ही फोरन अपने पुलिस कप्तान रामकृष्ण साहू को अवगत कराएं गंभीरता लेते हुए पुलिस कप्तान ने तत्काल एडिशनल एसपी और एसडीओपी गीता वाधवानी के नेतृत्व में टीम गठित कर दोनों मासूम बच्चों को खोजने फरमान जारी किया पुलिस ने रात भर नगर के सभी गली मोहल्ले को छान मारा लेकिन पुलिस को कामयाबी नहीं मिली पुलिस ने भी ये ठान लिया था कि इन दोनों मासूमों को सफलतापूर्वक खोज कर परिजनों को सुपुर्द करेंगे आखिरकार पुलिस ने खोजते खोजते बंसल पारा पहुंची जहां दोनों बच्चे पैरा के पुआल के ढेर में सो रहे थे पुलिस ने तत्काल बच्चे के परिजनों को इस बात की जानकारी जिसके बाद बच्चों के परिजनों ने राहत की सांस ली परिजनों ने अपने मासूम बच्चे को देखकर गले से लगा लिया पुलिस की ये
संवेदनशीलता हर कोई तारीफ कर रहा इस महत्वपूर्ण भूमिका में इन लोगो का रहा महत्वपूर्ण योगदान
थाना सूरजपुर के एसआई संतोष सिंह, एएसआई बृजकिशोर पाण्डेय यातायात प्रभारी, प्रधान आरक्षक इसित बेहरा, आरक्षक लक्ष्मी नारायण मिर्रे व राधेश्याम साहू