कलेक्टर से बताई अपनी समस्या हो गया तत्काल समाधान कलेक्टर बोले जरूरतमंदों की मदद करना हे हमारा कर्तव्य…

.

 

*कलेक्टर ने प्रदाय की मोहम्मद फजील को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल.

शमरोज खान सूरजपुर
सूरजपुर/  मोहम्मद फजील, ग्राम बड़वार प्रतापपुर डांडकारवां निवासी है। सड़़क दुर्घटना होने के कारण बाया पैर घुटना के ऊपर कट गया है जिसके कारण वह कोई भी काम करने और चलने फिरने में परेशानियों का सामना कर रहा है। उन्होंने कलेक्टर के पास मोटराइज्ड साइकिल के लिए आवेदन कर सहायता की गुहार लगाई। जिस पर कलेक्टर ने तत्काल संज्ञान लेते हुए हुए समाज कल्याण विभाग को निर्देशित किया। कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा ने जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम एवं जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री शिव भजन मरावी की उपस्थिति में ग्राम पंचायत बढ़वार जनपद पंचायत प्रतापपुर के 69 वर्षीय दिव्यांग मोहम्मद फाजिल को मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल प्रदाय किया।
मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल प्राप्त कर दिव्यांग मोहम्मद फजील द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई एवं जिला प्रशासन, समाज कल्याण विभाग, उच्च अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधि का धन्यवाद ज्ञापन किया गया है। उन्होंने कहा कि ढलती उम्र में मोटराइज्ड ट्राई साइकिल पहिए मिलने पर चलने फिरने में सहायता प्राप्त होगा एवं अन्य कार्य कर पाएंगे।