पत्थलगांव जम कर खेला गया होली का त्यौहार….

पत्थलगांव✍️जितेन्द्र गुप्ता


पत्थलगांव जम कर खेला गया होली का त्यौहार


पत्थलगांव में खूब जमकर रंगों का त्यौहार होली को खेला गया अपने परिवार के बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेने से लेकर अपने यार दोस्तो के साथ विभिन्न प्रकार के रंगों से रंगे हुए लोगो ने होली के पारंपरिक त्यौहार को खेले इस त्यौहार के अपने अलग मायने है।

पुरानी सभी बातों को भूलते हुए एक दूसरे को रंग लगाकर गले मिलते हुए होली की एक दूसरे को बधाई देते दिखे


सोमवार की सुबह से ही बच्चे से लेकर बड़े सभी रंगों से रंगे हुए दिखे बच्चे बड़ो को पिचकारियों से रंग मारते दिखे तो बड़े भी प्यार से बच्चो के पिचकारी की मार से खुद को रँगाते रहे। जशपूर रोड में पानी के पाइप में आते पानी से रंग लगा कर होली के त्यौहार में सभी ने रंग लिया जिसमे महिलाओं के साथ बच्चो ने जम कर होली खेला


पुरानी बस्ती में डीजे के धुन में नाचते रहे होली के रंग में रंगे हुए लोग


बस स्टेंड के मंडी में जबरजस्त होली का माहौल रहा जहाँ डीजे की रंगभरी धुनों के संगीत में नाचते थिरकते लोगो ने खुभ नाच गाकर एक दूसरे को रंग लगाया सच कहें तो हर ब्यक्ति को आज के दिन पहचानना भी मुश्किल दिखा पर आपसी भाईचारा में एक दूसरे को लगातार रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं देते रहे। कोई रंग नही लगाने इधर उधर भागता रहा पर होली खेलने वाले भी कहा मानने वाले वो भी बड़े आराम से इंतजार कर उन्हें भी रंग लगाकर ही माने


मंडी में नास्ता का भी ब्यवस्था किया गया था एक तरफ होली के परम्परागत संगीत में नाचते लोग फिर बगल में ही बड़ा , भजिया और टमाटर की चटनी के साथ नास्ते का लुफ्त उठाते रहे शहर वासी

पुलिस भी लगातार करती रही शहर में पेट्रोलिंग