सूरजपुर शहर के नामी कपड़े के शोरूम संचालक के के खिलाफ हुई एफआईआर वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान….

 

 

सूरजपुर होस  / जिला मुख्यालय के हृदय स्थल में स्थित एक कपड़े के शोरूम के संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। बताया जाता है कि यह एफ आई आर कांग्रेस नेता ने कराई है। दरअसल कांग्रेस नेता ने पुलिस में दी गई शिकायत में बताया कि वह जब भी अपनी पत्नी के लिए साड़ी लेने उक्त कारोबारी की दुकान पर जाते थे, तो वह कारोबारी हमारी पत्नी को एक साड़ी की बजाय महंगी-महंगी 10 साड़ी जबरदस्ती खरीदने पर मजबूर कर देता था। पीड़ित ने यह भी बताया कि उक्त दुकानदार साड़ी दिखाते हुए हमेशा यह कहता था कि यह साड़ी एसईसीएल के जीएम साहब ने ली है, तो यह साड़ी उच्च अधिकारी साहब के यहां भी गई है, तो यह साड़ी फलाने बड़े ठेकेदार के यहां गई है, इतना ही नहीं यह साड़ी हमारे पुराने रिश्तेदार के यहां गई है कहकर और आग लगा देते थे। ऐसी बात बात कर वह मेरी पत्नी का ब्रेनवास कर महंगी-महंगी साड़ियां थमा देते हैं। पीड़ित ने बताया कि मेरा बजट ₹2000 का रहता था और दुकानदार मुझे लगभग 30 से 40 हजार रुपए की साड़ियां पकड़ा देते हैं। पत्नी से झगड़ा हो जाता था और सिर पर कर्ज अलग हो जाता है। पुलिस ने पीड़ित का दर्द समझ कर मामला दर्ज किया है।