स्थायी रूप से बंद होगी जबलपुर-अम्बिकापुर ट्रैन, कोविड के बाद माह में 20 दिन रहती है बन्द….

 

 

शमरोज खान सूरजपुर

जबलपुर (होस)// रेलवे मंत्रालय ने कड़ा निर्णय लेते हुए जबलपुर- अंबिकापुर और अंबिकापुर- जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन को अब स्थाई रूप से बंद कर दिया है। यह समाचार सुनते ही कोरिया जिले एवं आसपास के लोगों में काफी नाराजगी है और उन्होंने रेलवे ट्रैक में लेट कर धरना देने की बात कही है। दरअसल बीते कोरोना कल में जब जबलपुर से चलकर अंबिकापुर की ओर जाने वाली इस ट्रेन को लॉकडाउन के समय कुछ समय के लिए तो बंद किया गया था। लेकिन उसके बाद से ही कटनी में रेलवे ट्रैक पर काम करने की बात को लेकर रेलवे प्रबन्धन द्वारा प्रत्येक माह लगभग 20 दिन से अधिक इस ट्रेन को बंद कर दिया जाता है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी होती है। यात्रियों की इसी परेशानी को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे मंडल ने जबलपुर- अंबिकापुर ट्रेन को स्थाई रूप से बंद करने की घोषणा कर दी है। जिससे यात्रियों में भारी निराशा है।

वहीं कांग्रेस के कुछ लोग यह भी बता रहे हैं कि अदानी के कोयला रैक को स्थाई रूप से चलने के लिए इस ट्रेन की बलि चढ़ाई जा रही है। कटनी, जबलपुर, शहडोल जाने वाले यात्रियों के लिए यह ट्रेन काफी सुविधाजनक थी। लेकिन अब इस ट्रेन के बंद होने के बाद उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। कांग्रेस पार्टी ने इसके विरोध में चिलचिलाती धूप में नंगे बदन पटरी में लेट कर विरोध करने का कड़ा फैसला लिया है। वही भाजपाई लोगों ने भी इसका समर्थन करते हुए कहा कांग्रेसियों आप कड़ी धूप में पटरी पर ले तो हम बर्फ लेकर आपके सपोर्ट में खड़े रहेंगे।