इंडोर स्टेडियम के में धान बोनस राशि वितरण कार्यक्रम में शामिल हुई विधायक गोमती साय जहां कुल 116 किसानों को धान बोनस दिया गया मौजूद किसान काफी खुश दिखे….

पत्थलगांव ✍️जितेन्द्र गुप्ता

इंडोर स्टेडियम के में धान बोनस राशि वितरण कार्यक्रम में शामिल हुई विधायक गोमती साय जहां कुल 116 किसानों को धान बोनस दिया गया मौजूद किसान काफी खुश दिखे


धान बोनस कार्यक्रम में विधायक गोमती साय ने किसानों को बोनस का प्रमाण पत्र देकर कहा कि ये बोनस आप लोगो के लिए है। जिसे हमारी भारतीय जनता पार्टी की छतीसगढ़ सरकार ने दिया है। गोमती साय ने अपने उद्बोधन में सभी से कहा कि ये भाजपा की सरकार आपकी की अपनी सरकार है। हम आप सभी के सभी हितों का ध्यान रख कर कार्य करेंगे पहली प्राथमिकता आप सभी के क्षेत्र की समस्याओं को जल्द दूर करने का होगा जो आने वाले दिनों में आप देख भी पाएंगे जमीन पर उतर कर आमजनों की समस्याओं को जल्द दूर करेंगे अच्छी सड़क धूल मुक्त शहर पहली प्राथमिकता होगी


इस पूरे कार्यक्रम में भाजपा के महामंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव , भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल, मण्डल अध्यक्ष अनिल मित्तल, ग्रामीण मंडल प्रभारी हरजीत सिंह भाँटीयां, नगरपंचायत के उपाध्यक्ष श्यामनारायण गुप्ता, भाजपा युवामोर्चा के शोर्य प्रताप सिंह जूदेव वार्ड नम्बर 10 के पार्षद अजय अग्रवाल, मण्डल महामंत्री अंकित बंशल, मण्डल भाजपा जिला युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष अवधेश गुप्ता, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष नरेश यादव,

लुड़ेग तमता मण्डल महामंत्री जगदीश यादव, मण्डल महामंत्री सुरेश यादव तमता, रविशंकर यादव जिला सदस्य युवामोर्चा के उप सरपंच विशाल अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, रामचरण अग्रवाल, विकास शर्मा, सौरभ शर्मा, राहुल अग्रवाल, गाला के पूर्व सरपंच रूप सिंह राठिया, हेमंत पटेल, सुषडेगा के उप सरपंच हेमंत, पत्रकार गण एवं प्रशासन के तरफ से एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी, तहसीलदार सुनील अग्रवाल, नायब तहसीलदार, जनपद सीईओ पवन पटेल नगरपंचायत सीएमओ प्रभाकर शुक्ला, पत्थलगांव टीएसएस के प्रबंधक बिमलेश अम्बष्ठ , किलकिला टीएसएस के प्रभारी प्रबंधक चंद्रभान, तमता टीएसएस  के प्रभारी प्रबंधक हजारी लाल घरजियाबथान टीएसएस  के प्रभारी भूषण बंजारा  व केरा कछार टीएसएस के प्रभारी प्रबंधक रोहित यादव एवं ओएक्स बैंक के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।