26 से 30 दिसंबर तक 50 स्थानों में आयोजित होगा विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम….

 

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/  विकसित भारत संकल्प यात्रा के आगामी शिविर का आयोजन विभिन्न चयनित स्थलों में दिनांक 26  दिसंबर से 30 दिसंबर तक किया जाना है। जिसके अंतर्गत सूरजपुर, रामानुजनगर, भैयाथान, प्रेमनगर, ओड़गी, प्रतापपुर ब्लॉक में 10ः00 बजे और 02ः00 बजे की दो पाली में विकसित भारत संकल्प यात्रा के 50 शिविर कार्यक्रम का आयोजन होना है।

26 दिसंबर के कार्यक्रम का विवरण-  समय 10ः00 बजे से गंगापुर, मदनेष्वरपुर, बस्कर, बकालो, शिवपुर  तथा समय 02ः00 बजे से लटोरी, पस्ता, कुसमुसी, उमेष्वरपुर, सेमराकला में निर्धारित किया गया है।

27 दिसंबर के कार्यक्रम का विवरण-  समय 10ः00 बजे से शिवनंदनपुर, परशुरामपुर, खोपा, कोतल, सिलौटा, तथा समय 02ः00 बजे से केशवनगर, पंपानगर, अनरोखा, वृंदावन, सोनपुर, में निर्धारित किया गया है।

28 दिसंबर के कार्यक्रम का विवरण-  समय 10ः00 बजे से केतका, सुरता, सोनपुर, पार्वतीपुर, नावाडीह तथा समय 02ः00 बजे से पोडी, सेन्दुरी, धरतीपारा, दुर्गापुर, करसी में निर्धारित किया गया है।

29 दिसंबर के कार्यक्रम का विवरण-  समय 10ः00 बजे से सलका, जगतपुर बरपारा, मंहगई, सिलफिली, तथा समय 02ः00 बजे से कंदरई, बरबसपुर, बरौधी, इंदरपुर, चाँचीडाँड-1 में निर्धारित किया गया है।

30 दिसंबर के कार्यक्रम का विवरण-* समय 10ः00 बजे से हर्राटिकरा, रामतीर्थ, खाडापारा, ओडगी, धरमपुर तथा समय 02ः00 बजे से जयनगर, गोकुलपुर, सुन्दरपुर, कुदरगढ़, भरदा में निर्धारित किया गया है।