स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम बलरामपुर में किया गया जिला स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन….

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम बलरामपुर में किया गया जिला स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन….

बलरामपुर ,,, अब्दुल रशीद

जिला स्तरीय 31 वें राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का प्रेजेंटेशन कलेक्टर रिमिजियुस एक्का के निर्देशन में 02 एवं 03 नवंबर 2023 को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय बलरामपुर में सम्पन्न हुआ। छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद रायपुर के द्वारा निर्धारित मुख्य कथानक स्वास्थ्य एवं कल्याण के लिए परितंत्र को समझना के अंतर्गत पांच उप विषय पर स्कूली बच्चों ने स्थानीय समस्याओं पर आधारित लघु शोध प्रस्तुत किया। गौरतलब है कि वैज्ञानिक विधि का उपयोग करते हुए आसपास के स्थानीय एवं पर्यावरण समस्याओं के समाधान का विकल्प खोजने की क्षमता विकसित करने के लिए यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। जिले के कुल 76 विद्यालयों के बाल वैज्ञानिकों ने प्रस्तुति दी। सीनियर ग्रुप से प्रथम स्थान कुमारी प्राची गुप्ता सेजेस अंग्रेजी माध्यम रामानुजगंज की टीम ने पशुओं में होने वाले लम्पी वायरस पर गाइड शिक्षक सुश्री अर्चना मिश्रा के निर्देशन में प्रस्तुत किया। इन्होंनें रामानुजगंज कंचन नगर, कनकपुर, कमलपुर, पुरानडीह, का सर्वे कर पालतु पशुओं गाय-बैल मे होने वाली बीमारी का सर्वे कर पशुपालन विभाग से जानकारी प्राप्त कर पशुधन की क्षति को रोकने के लिए स्थानीय समाज में जन जागरूकता लाकर उत्कृष्ट कार्य किया। द्वितीय स्थान सूरज कुमार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केरता ने मार्गदर्शन शिक्षक श्री भागवत साहु के निर्देश मे ग्राम मुरका, केरता, मानिकपुर के वनों के सिकुडे क्षेत्रफल का विश्लेषणात्मक अध्ययन तथा वन विभाग के अधिकारियों के सहयोग से वन के पारिस्थ्तििकी तंत्र को कैसे सुरक्षित रखें इस पर प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया। तृतीय स्थान कुमारी सबा परवीन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जिगडी ने गाइड शिक्षक अलका लकड़ा के निर्देशन में अपने क्षेत्र बासेन में रेशम कीट पालन से लोगों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु बेहतर परियोजना प्रस्तुत किया। जूनियर ग्रुप से प्रथम स्थान कुमारी सिमरन सिद्दीकी माध्यमिक शाला बरियाडीह ने पोषण स्वस्थ्य एवं स्वच्छता पर परियोजना मार्गदर्शक शिक्षक श्रीमती सुखमारेन एक्का के निर्देंश में प्रस्तुति दी। द्वितीय स्थान कुमारी रोशनी सिंह माध्यमिक शाला रनहत में मार्गदर्शक शिक्षक श्रीमती रश्मि गुप्ता के निर्देशन में मोटे अनाजों में पोषक तत्वों का अध्ययन पर परियोजना प्रस्तुत की। जिला समन्वयक रविशंकर श्रीवास ने प्रतिभागी बच्चों को बधाई देते हुुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। चयनित प्रतिभावान बच्चे दिनांक 27 से 31 नवंबर को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन रायपुर में उपस्थित होकर जिला बलरामपुर का नेतृत्व करेगें।

जिला प्रतिनिधि बलरामपुर