छत्तीसगढ़ सरकार का अंतिम बजट ऐतिहासिक व सराहनीय….

छत्तीसगढ़ सरकार का अंतिम बजट ऐतिहासिक व सराहनीय….

वाड्रफनगर ,,, अब्दुल रशीद
छत्तीसगढ़ राज्य की भूपेश सरकार का अंतिम बजट अपनी चुनावी  घोषणा पत्र के अनुरूप कई महत्वपूर्ण बिंदु को शामिल किया गया है। अंतिम बजट में कई महत्वपूर्ण मांगो को शामिल किया गया। जिसमे शिक्षित बेरोजगारो को 2500 रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 6500 से बढ़ाकर 10000 रुपए प्रतिमाह, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं हेतु 4500 से 7500 रुपए प्रतिमाह, आंगनबाड़ी सहायिका का मानदेय 3250 से 5000 रुपए प्रति माह, ग्राम पटेल का 2000 से 3000 रुपए प्रतिमाह, कोटवारो ,मितानिनों के लिए 2200 अतिरिक्त प्रतिमाह, विद्यालयों में कार्यरत स्वछता कर्मियों हेतु 2000 से 2800 रुपए प्रतिमाह, होमगार्ड जवानों का 6300 से 6420 रुपए प्रतिमाह मानदेय सहित मुख्यमंत्री कन्या विवाह सहायता राशि 25,000 से बढ़ाकर 50,000 रुपए की गई है।  101 नवीन नए आत्मानंद स्कूल खोलने की घोषणा की गई है। निराश्रित ,बुजुर्ग, दिव्यांगो, विधवा, परित्याग्यता पेंशन 350 रुपए से बढ़कर 500 रुपए प्रतिमाह किया गया है। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के लिए 25 करोड़,  आवास योजना के तहत ग्रामीण आवास के लिए 3238 करोड़ रुपए का प्रावधान बजट में पेश किया गया है। जर्जर सड़को के लिए 500 करोड़ सहित, मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत पहुचमार्ग निर्माण के लिए 150 करोड़ रुपए का प्रावधान बजट में किया गया है। विधानसभा प्रतापपुर क्षेत्र के युवा नेता व उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी ( आदिवासी विभाग) रामदेव जगते ने  भूपेश सरकार के अंतिम बजट से खुश होकर भूपेश सरकार के इस सफलता पूर्वक पांच साल की कार्यकाल की सराहना की। 2 साल के कोरोना महामारी से गुजरने के बाद भी अंतिम बजट में सरकार अपने चुनावी  घोषणा के छूटे 36 विंदुओ में से महत्वपूर्ण बिंदुओं को शामिल किए है। जिससे किसान, युवा, बेरोजगार, छोटे कर्मचारी, पटेल, मितानिन, स्वछता कर्मी सहित विपक्ष पार्टी के निराधार मुद्दे आवास योजना सभी वर्ग को ध्यान में रखकर भूपेश सरकार ने बजट को पेश किया जिससे सभी वर्ग के लोग खुश है।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर