क्षेत्र के लोगों से पैसा डबल करने का झांसा देकर ठगी करने वाली सन प्लांट कंपनी का डायरेक्टर गिरफ्तार….

क्षेत्र के लोगों से पैसा डबल करने का झांसा देकर ठगी करने वाली सन प्लांट कंपनी का डायरेक्टर गिरफ्तार….
बलरामपुर :- अब्दुल रशीद
बलरामपुर जिले के थाना रामानुजगंज क्षेत्र अंतर्गत सन प्लांट कम्पनी द्वारा लोगो से 5 वर्ष में पैसा दुगुना करने का झांसा देकर पैसा जमा कराया गया था। जो उक्त कंपनी फरार हो गयी तथा लोगो का पैसा वापिस नहीं किया गया था। जिस सम्बन्ध में थाना रामानुजगंज में  धारा 420, 34. एवं छत्तीसगढ़ निक्षेपको के हितो का संरक्षण अधिनियम की धारा 10 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक  बलरामपुर मोहित गर्ग के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक व अनुविभागीय अधिकारी  रामानुजगंज के मार्गदर्शन में पश्चिम बंगाल कोलकाता जाकर प्रकरण के आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तारी करने हेतु थाना रामानुजगंज व थाना शंकरगढ़ की संयुक्त टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा पश्चिम बंगाल कोलकाता जाकर फरार आरोपियों का पता किया गया तथा प्रकरण के आरोपी डायरेक्टर अमित चौधरी पिता स्व. दिनेश चन्द्र चौधरी निवासी अरुणा चाल, रहरा कोलकाता को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया हैं।
इस कार्यवाही में निरीक्षक संतलाल आयाम, उपनिरीक्षक हेमंत कुमार अग्रवाल, सहायक उपनिरीक्षक टिकेश्वर यादव, राफेल तिर्की, आरक्षक समीर कुजूर, बबलू बेक शामिल रहे।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर