फरसाबहार में मंगलवार को राजस्व समस्या समाधान शिविर आयोजन….

फरसाबहार ✍️जितेंद्र गुप्ता

फरसाबहार में मंगलवार को राजस्व समस्या समाधान शिविर आयोजन

फरसाबहार- नागलोक विकासखंड मुख्यालय फरसाबहार में 5 अप्रैल 2022 दिन मंगलवार को सामुदायिक भवन फरसाबहार में राजस्व समस्या समाधान शिविर आयोजित किया जाना है । जिसमें पटवारी हल्का नंबर 18,19, 20, एवं 08 फरसाबहार, पंडरीपानी, बोखी, कंदईबाहर एवं पगुराबहार के अन्तर्गत आने वाले समस्त कृषकों के अविवादित ब्रिक्री , अविवादित फौती नामांतरण, अविवादित बंटवारा, अविवादित द्वितीय प्रति ऋण पुस्तिका , आय, जाति, निवास , अविवादित नाबालिक से बालिक जाना , राजस्व पुस्तिका परि . 6 ( 4 ) अंतर्गत मुआवजा राशि पर कार्यवाही सहित राजस्व विभाग के सभी आवेदनों का निराकरण त्वरित किया जाना है ।
तहसीलदार फरसाबहार कमलेश मिरी ने बताया कि शिविर में वे स्वयं में उपस्थित रहकर प्रकरणों का निपटारा करेंगे। फरसाबहार तहसील में अविवादित किसी प्रकार का प्रकरण शेष नही है। समय सीमा में निपटारा किया गया। इस शिविर के लिए राजस्व निरीक्षक फरसाबहार को नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए आदेशित किया गया है, कि शिविर तिथी तथा प्रदाय सेवा संबंधी प्रचार प्रसार व्यापक स्तर पर किया जावे। संबंधित ग्रामों में कोटवारो द्वारा मुनादी कराया जावे । स्थानीय अखबारों के माध्यम से भी प्रचार – प्रसार कराना सुनिश्चित करें। शिविर में पटवारी श्याम नायक , प.ह.न. – 18, पटवारी टीकम सिंह पोर्ते , प.ह.न. – 19, पटवारी सुखसाय भंडारी प.ह.न. – 20, पटवारी सुधीर तिर्की प.ह.न – 08 एवं तहसील कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहेंगें।