ईद मिलादुन्नबी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ,गांव की गलियों एवं सड़कों में जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया….

ईद मिलादुन्नबी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ,गांव की गलियों एवं सड़कों में जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया….
सत्येंद्र कुमार केसरी ,,, भंडरिया
भंडरिया प्रखंड क्षेत्र में मुसलमानों का महत्वपूर्ण पर्व ईद मिलादुन्नबी हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया । इस मौके पर गांव की गलियों एवं सड़कों में जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया। जुलूस में झंडा बैनर लिए लोग नारे तकबीर अल्लाहु अकबर , नारे रिसालत या रसुलुल्लाह, हुजुर की आमद मरहबा आदि नारे लगा रहे थे।इस मौके पर गांव की गलियां  और घरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था । सड़कों पर पताका एवं बैनर लगाए गए थे।घरों में हरे हरे  ईद मिलादुन्नबी के झंडे लगाए गए थे। भंडरिया ,करचाली, मदगड़ी,कंजिया ,बघवार सहित अन्य गांव में 12 रबी उल अव्वल की जुलूस निकाली गई  ।जुलूस में छोटे-छोटे मदरसा के बच्चे नाते पाक पढ़ रहे थे । इस मौके पर हाजी सलामत्तुल्लाह अंसारी, हाजी अमीम अंसारी,  जुबेर नसीम आजम, तौसीफ अहमद, हाफिज अशफाक आलम, मौलाना मुशर्रफ हुसैन ,भंडरिया में यासिन अंसारी, खुर्शीद आलम, डॉक्टर एहतेराम, तैजुल खान, फरहत खान ,सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे।