जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर निकाला गया जुलूस अमन चैन की मांगी दुआ……

 

 

लखनपुर, अमित बारी

करोना काल के बाद पहली बार लखनपुर में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का पर्व उत्साह के साथ मनाया गया। जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर लखनपुर अंजुमन गोसिया कमेटी के पदाधिकारियों के नेतृत्व में 9 अक्टूबर दिन रविवार की सुबह लगभग 10:00 बजे जामा मस्जिद लखनपुर से जुलूसए मोहम्मदी जोश खरोश के साथ नगर में निकाला गया। जुलूसए मोहम्मदी जामा मस्जिद लखनपुर से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गो सहित बस स्टैंड से होते हुए जामा मस्जिद लखनपुर पहुंचकर जुलूस का समापन हुआ। जुलूस में समुदाय के लोगों ने बड़े बड़े परचम लेकर पैगंबर साहब की शान में सरकार की आमद मरहबा, मुख्तार की आमद मरहबा, पत्ती पत्ती फूल फूल या रसूल या रसूल के नारे लगाए गए। जुलूसए मोहम्मदी के समापन पश्चात लखनपुर जामा मस्जिद में मिलाद शरीफ का कार्यक्रम रखा गया था। मुस्लिम समुदाय के विद्वानों द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब के जीवनी पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला गया। देश में अमन-चैन के लिए दुआएं मांगी गई। इस दौरान एक दूसरे को जश्ने ईद मिलाद उन की मुबारकबाद दी गई तो वही समुदाय के लोगों के द्वारा जामा मस्जिद को रंग-बिरंगे लाइटों व प्तंगियो से सजाया गया है जोकि आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।