मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम पर लगे आरोपों क़ो कांग्रेसीयों ने झुठलाया……

 

 

प्रतापपुर

जिला कांग्रेस कमेटी सूरजपुर के महांमंत्री इम्तियाज जफ़र एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने विज्ञप्ति जारी कर जनपद उपाध्यक्ष पति एवं कांग्रेस नेता संजीव श्रीवास्तव द्वारा क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह पर लगाए गए आरोपों का खंडन करते हुए इसकी निंदा की है ।

जनपद पंचायत प्रतापपुर अंतर्गत कार्यरत पंचायत सचिव अनिल गुप्ता एवं जनपद उपाध्यक्ष पति संजीव श्रीवास्तव के मध्य विगत दिनों जनपद पंचायत कार्यालय के उपाध्यक्ष कक्ष में आपसी विवाद के बाद पंचायत सचिव के आवेदन पर प्रतापपुर थाने में  एफ आई आर दर्ज होने के बाद संजीव श्रीवास्तव के द्वारा प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री पर आरोप लगाए गए थे । जिससे क्षेत्र में राजनीतिक माहौल गर्म है ।इस मामले को लेकर आज नगर पंचायत अध्यक्ष कंचन सोनी, जिला महामंत्री इम्तियाज जफर,नगर काँग्रेस अध्यक्ष बलबीर यादव ,विपिन जायसवाल कोषाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, अवधेश सिंह मंत्री प्रतिनिधि न प, नईमुद्दीन खान ब्लॉक अध्यक्ष अल्पसंख्यक कमेटी प्रतापपुर एवं अन्य कई कांग्रेसी नेताओ द्वारा आज स्थानीय नगर पंचायत सभागार मे प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उक्त घटना की हम सभी को कोई जानकारी नहीं थी, घटना के दूसरे दिन संजीव श्रीवास्तव के द्वारा फोन करके हम लोगों को बुलाया तब हम लोग थाना में पहुंचे और थाना प्रभारी से बातचीत के दौरान हमें घटना की जानकारी हुई तब हम थाना से चले गए दिनांक 7 तारीख को मीडिया के माध्यम से जानकारी हुआ कि संजीव श्रीवास्तव के द्वारा डॉक्टर प्रेमसाय सिंह मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के ऊपर झूठा एवं मनगढ़ंत आरोप लगाया गया है, मीडिया में दिये गये वक्तव्य से कांग्रेस पार्टी एवं मंत्री महोदय की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है।जिसका हम कड़ी निंदा करते हैं तथा संजीव श्रीवास्तव के उक्त उद्बोधन से कांग्रेस परिवार को ठेस पहुंचा डॉक्टर प्रेमसाय सिंह मंत्री छत्तीसगढ़ शासन सहज सरल व्यक्ति है जो अपने सभी कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासियों को अपने परिवार की तरह मानते हैं तथा कांग्रेस पार्टी में विश्वास रखने वाले व्यक्तियों के मदद में हमेशा तत्पर रहते हैं इसके बावजूद भी झूठा आरोप मंत्री के ऊपर में लगाकर संजीव श्रीवास्तव ने उनके छवि को धूमिल किया है । इससे पार्टी के सभी निष्ठावान कार्यकर्ताओं को आघात लगा है जिसकी हम घोर निंदा करते हैं ।