जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी केंद्र और स्कूली बच्चों को खिलाया गया दवा…

जशपूर ✍️जितेन्द्र गुप्ता

जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी केंद्र और स्कूली बच्चों को खिलाया गया दवा
जशपुरनगर 10 सितम्बर 2022/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है। कि जिला जशपुर में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया और आंगनबाड़ी केंद्र और स्कूली बच्चों को कृमि नाशक दवा खिलाया गया उन्होंने बताया कि
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं शासकीय विद्यालयों, शासकीय अनुदान प्राप्त शालाओं, केन्द्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों, मदरसों, निजी स्कूलों, महाविद्यालयों एवं तकनीकी शिक्षा संस्थानों के माध्यम से 01 से 19 वर्षीय बच्चों किशोर किशोरियों को कृमि नाशक दवा एलबेंडाजॉल 400 मिग्रा का सेवन कराया गया है।

तथा मॉपॉप दिवस 14 सितम्बर 2022 को आयोजित किया जाना है जिसमें छूटे हुए बच्चे को कृमि नाशक दवा एलबेंडाजॉल का सेवन कराया जाना है। जिससे उनके स्वास्थ्य एवं पोषण का स्तर। एनिमिया की रोकथाम बौद्धिक विकास, औसत आयु में वृद्धि तथा शाला में उपस्थिति में सुधार हो सके। कार्यक्रम का संचालन सभी कोविड संबंधी दिशा-निर्देशों को पालन करते हुए किया गया।