भंडरिया प्रखंड क्षेत्रों में भीषण गर्मी को लेकर आम ग्रामीण जनता परेशान….

भंडरिया प्रखंड क्षेत्रों में भीषण गर्मी को लेकर आम ग्रामीण जनता परेशान….
सत्येंद्र कुमार केसरी ,,, भंडरिया
भंडरिया प्रखंड मुख्यालय छेत्र में भीषण गर्मी से आम ग्रामीण जनता बुरी तरह से परेशान देखे जा रहे हैं। ग्रामीणों ने कहां की और साल की अपेक्षा इस वर्ष का गर्मी काफी तेजी से बढ़ते जा रही है। और लोग गर्मी से एवं धूप से काफी  परेशान है इस चिलचिलाती धूप से एवं गर्मी से ग्रामीण क्षेत्रों  के ग्रामीण जनता भी झेल रहे हैं। ग्रामीण जनता धूप और गर्मी को लेकर 10:00 बजे के बाद घर से बाहर निकलने को मजबूर है। परंतु  प्रखंड मुख्यालय में भी सड़क पर चलने वाले राहगीर भी सन्नाटा देखे जाते हैं गर्मी के कारण धूप इतनी तेजी से आसमान छूती जा रही है जिसके कारण जीव जंतु से लेकर इंसान भी परेशान है गर्मी के कारण जंगल से निकलकर जंगली जानवर भी पानी की तलाश में गांव की ओर चले आ रहे हैं। अगर जंगल में पानी की व्यवस्था रहती तो शायद जंगल से जंगली जानवर पानी पीने के लिए गांव की ओर नहीं आते यही कारण है की जंगली जानवर पानी की तलाश में गांव की ओर आते हैं और कुत्ते घेर लेते हैं और जानवर को हमला कर मौत की घाट पर पहुंचा देते है। कारण यह बात कहने का तो छोड़ दीजिए अगर विभाग ध्यान देता तो सरकार के द्वारा जंगलों में भी तलाव  बनवा कर जानवरों के लिए पानी की व्यवस्था किया जा सकता था मगर यह चिंता का विषय है।