गाज से युवक की मौत नही मिल सका एम्बुलेंस की सुविधा लाचार परिवार अस्पताल तक नही पहुचा पाए युवक को…

पत्थलगांव ✍️जितेन्द्र गुप्ता

पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पाकरगांव छुरीपहरी में संतोष नाग पिता सोहन नाग उम्र 17 साल की खेत मे बिजली गाज से हुई मौत

रविवार दोपहर करीबन 2 बजे के आसपास खेत गए पाकरगांव छुरीपहरि के सन्तोश नाग की गाज लगने से मौत हो गई ग्राम पाकरगांव की सरपँच धनमती प्रधान ने बताया कि दोपहर के वक्त अचानक बिजली कड़कने लगी पाकरगांव के ही खेत गए युवक संतोस नाग के ऊपर बिजली गिरी जिससे युवक की मौत हो गई सरपँच ने बताया घटना करीबन 2 बजे के आसपास की है। मुझे इस बात की जानकारी 4 बजे के आसपास हुई तुरन्त मैं मोके पे पहुची वहां पहुँचने पर पता चला कि काफी मसक्कत के बाद भी युवक को अस्पताल भेजने की जद्दोजहद के बाबजूद लोगो को एम्बुलेंस की सुविधा नही मिल पाई काफी लोगो ने एम्बुलेंस के लिए इधर उधर फोन घुमाया पर युवक को अस्पताल पहुचाने के लिए एम्बुलेंस नही मिल सका और युवक की मौत हो गई क्या पता अगर समय रहते एम्बुलेंस मिल जाता तो शायद युवक की जान बच जाती हमने पुलिस को इसकी सूचना देकर युवक के शव को उसके घर भिजवाया पर रात को सात बजे अचानक फिर से युवक के घर से खबर आया युवक का धड़कन चल रहा है। तो मैं फिर से दौड़ी दौड़ी उनके घर पहुची और कीसी तरह ब्यवस्था करवा कर युवक को अस्पताल भिजवाया पर कुछ देर में अस्पताल से सूचना प्राप्त हुई कि युवक की मौत हो चुकी है।