लोकसभा निर्वाचन 2024 डाक मतपत्र के माध्यम से कर्मचारियों ने किया मतदान….

 

लोकसभा निर्वाचन 2024

डाक मतपत्र के माध्यम से कर्मचारियों ने किया मतदान

बलरामपुर ,,, अब्दुल रशीद

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अनिवार्य सेवा के चिन्हांकित मतदाताओं ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए डाक मतपत्र के जरिए मतदान किया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में विधानसभा रामानुजगंज एवं सामरी के लिए कक्ष क्रमांक-02 व प्रतापपुर विधानसभा के लिए कक्ष क्रमांक-03 को सुविधा केन्द्र बनाया गया है। जिले में कार्यरत ऐसे अधिकारी एवं कर्मचारी जो मतदान दिवस पर चुनाव कार्य में संलग्न रहेंगे जैसे स्वास्थ्य विभाग, विद्युत, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राधिकृत मीडियाकर्मी, रेल परिवहन, दूरसंचार (बीएसएनएल) दूरदर्शन, आकाशवाणी, छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित और भारतीय खाद्य निगम, डाक एवं टेलीग्राम विभाग के अधिकारी-कर्मचारी जो जिले में निर्वाचन कार्य में ड्यूटी में तैनात रहेंगे उनके लिए डाक मतपत्र से मतदान करने हेतु 30 अप्रैल से 02 मई 2024 तक तिथि निर्धारित की गई है। निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 अप्रैल को विधानसभा 06-प्रतापपुर के अंतर्गत डाक मतपत्र से 28 अधिकारी एवं कर्मचारियों ने मतदान किया, इसी प्रकार विधानसभा 07-रामानुजगंज के अंतर्गत 45 तथा विधानसभा 08-सामरी के अंतर्गत 105 अधिकारी-कर्मचारियों ने डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान किया। डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने के लिए जिले में अधिकारी एवं कर्मचारी चिन्हांकित हैं वे निर्धारित तिथियों में सुविधा केन्द्र में जाकर डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कर सकते हैं।

 

 

जिला प्रतिनिधि बलरामपुर