भैयाथान के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया…..

भैयाथान के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में
शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया…..
मोबीन खान ,,, भैयाथान
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल भैयाथान में बुधवार को ब्लॉक स्तरीय हर्सोल्लास के साथ शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि भटगांव विधायक व संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े व विशिष्ट अतिथि ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रावेंद्र प्रताप सिंह की उपस्थिति में स्कूली छात्र-छात्राओं को तिलक व माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर विद्यार्थियों को पुस्तक-कापी वितरण किए गए।
शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भटगांव विधायक व संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने कहा कि स्वामी आत्मानंद स्कूल का शुभारंभ पिछले वर्ष किया गया था।शुरुआत में स्कूलों की संख्या 170 थी।लेकिन जब इसकी मांग बढ़ी तो 50 स्कूल और बढ़ाया गया।इसके बाद जब हमारे प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा में दौरा करने का निर्णय लिया गया तो उस दौरे में और स्कूल खोलने की मांग आई।जिसके बाद 26 और स्कूलों की संख्या बढ़ा दी गई।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की शिक्षा नीति से प्रदेश के लोगों में शिक्षा के प्रति उत्साह बढ़ा है।और पहले इंग्लिश मीडियम की पढ़ाई केवल शहरो तक सीमित था और इसका खर्च भी काफी ज्यादा आता था।अब हर ब्लॉकों में स्वामी आत्मानंद स्कूल खुल जाने से गरीब व मध्यम वर्ग के परिवार भी अपने बच्चो को इंग्लिश मीडियम में पढा रहे हैं।उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा विकास का मूल्य मंत्र है,जब तक शिक्षा नही तब तक विकास कर पाना मुश्किल है।चाहे आर्थिक विकास हो चाहे समाजिक विकास सभी विकास शिक्षा से ही जुड़े हुए हैं।शिक्षा एक ऐसी पूंजी है जिसका बटवारा कभी नही हो सकता,यह बाटने से बढ़ती है और संचित करने से घटती है।जिसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री का संदेश वाचन किया।इस कार्यक्रम को रावेंद्र प्रताप सिंह,विक्रांत पांडेय,अभय प्रताप सिंह,शान्तनु सिंह ने भी सम्बोधित किया ।कार्यक्रम का संचालन स्मृति तिर्की व नेहा जायसवाल ने किया एवं आभार व्यक्त फुलसाय मरावी के द्वारा किया गया।
इस दौरान अजय प्रताप सिंह संतोष सारथी,एबीईओ घनश्याम सिंह,प्राचार्य सुखेन्द्र सिंह चौहान,संतोष यादव,व्याख्यता रंजीता बख्ला, पार्वती गुप्ता, अमरीन, ज्योति शर्मा, माया पांडे, पूनम गुप्ता, नेहालता, पूजा गिरी, अन्नू सोनी, मेघा, सुमांगी गौतम,रिंकी जायसवाल,हिमांशु पटेल,शिवानी बंसल,एलिन लकड़ा,आदित्य,अभिषेक पांडेय,ललिता जायसवाल सहित काफी संख्या बच्चे उपस्थित थे।
वही दूसरी ओर हाई स्कूल सत्यनगर में भी शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया। जनपद सदस्य अभय प्रताप सिंह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर और माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं को पुस्तक-कापी वितरित किए गए। शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में संकुल प्रभारी दिव्यकांत पाण्डेय, संकुल समन्वयक अमरनाथ चौबे, रामकुमार गुप्ता सहित स्कूल के सभी शिक्षक उपस्थित थे।