पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 50 बिस्तर अस्पताल निर्माण कार्य का किया भूमि पूजन…..

 

लखनपुर, अमित बारी

छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने 7 जून दिन मंगलवार की सुबह लगभग 11:00 बजे लगभग 2 करोड़ 27 लाख से बनने वाले 50 बिस्तर अस्पताल निर्माण कार्य का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भूमि पूजन किया गया। लखनपुर नगर के वार्ड क्रमांक 4 स्थित लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित की गई जहां वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लाल अजीत प्रताप सिंह देव विधायक प्रतिनिधि विक्रमादित्य सिंहदेव कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कृपाशंकर गुप्ता ,जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह देव, के उपस्थिति में स्थानीय पुजारी रामानुज गौतम के द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना किया गया। पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ,रेड क्रॉस सोसायटी चेयरमैन व जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनप्रतिनिधि बात कर 50 बिस्तर अस्पताल निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। साथ ही मंत्री सिंहदेव ने कहा कि निर्माण कार्य पूर्ण होने उपरांत लखनपुर नगर सहित क्षेत्र के ग्रामीणों को अत्याधुनिक और बेहतर स्वास्थ सुविधा का भरपूर लाभ मिल सकेगा ।भूमि पूजन के दौरान कांग्रेसी नेता नरेंद्र पांडे, दिनेश तायल, शैलेंद्र गुप्ता, मामू अग्रवाल, जमुना प्रसाद गुप्ता ,एल्डरमैन शराफत अली, नगर पंचायत नेता प्रतिपक्ष रमेश जायसवाल, उपसरपंच सत्येंद्र राय, पार्षद अशफाक खान, अमित बारी, उमेश सोनवानी, गप्पू खान ,पप्पू इरसाद, शैलेश पांडे ,राम सुजान द्विवेदी, जगरोपण यादव ,मकसूद हुसैन, उत्कर्ष पांडे, अमित शर्मा खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पी एस मार्को डीपीएस केरकेट्टा डॉक्टर ओपी प्रसाद, डॉक्टर विवेक भटनागर, BETO श्रीमती सी नागवंशी ,फार्मासिस्ट अमित सिसोदिया ,शरद गुप्ता, सीजीएमएससी सरगुजा एसडीओ कृष्णदत्त अग्निहोत्री, ठेकेदार सहित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं व अस्पताल स्टाफ मौजूद रहे।