सोनगरा में धान के बदले अन्य फसल लेने हेतु शिविर का हुआ आगाज, किसानों को लाभ दिलाने प्रशासनिक स्तर किया जा रहा व्यापक प्रचार-प्रसार…..

 

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/ कलेक्टर इफ्फत आरा एवं जिला पंचायत सीईओ लीना कोसम के निर्देशानुसार सोनगरा आदिम जाति सेवा सहकारी समिति परिसर में राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत धान के बदले अन्य फसलों के प्रोत्साहन हेतु शिविर का आयोजन ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अभिषेक सिंह व समिति प्रबंधक तनवीर खान के द्वारा आयोजित किया गया। किसानों को सभी तरह के लाभ देने की कोशिश प्रशासनिक स्तर पर की जा रही है, इसी क्रम में आज शिविर का आयोजन किया गया था, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने किसानों को बताया की पिछले साल जिन्होंने धान की खेती की थी उसी खसरे नंबर पर यदि वे दूसरी फसल जैसे कोदो, कुटकी, मक्का, गन्ना जैसी फसल लगाते है तो उन्हे ऋण के साथ-साथ 9 हजार रुपये की कृषि आदान सहायता राशि भी उपलब्ध कराई जाएगी और साथ-साथ फसल चक्र अपनाकर भूमि की उर्वरता शक्ति को बनाये रखना जरूरी है इसके साथ वर्मी कम्पोस्ट की महत्ता को विस्तार पूर्वक बताया गया। इस दौरान कार्यक्रम में सोनगरा आरएईओ अभिषेक सिंह, खडगवां आरएईओ अभिषेक गुप्ता, आरएचईओ नेहा तिर्की का विशेष योगदान रहा। शिविर में समिति मैनेजर द्वारा कुल 12 किसानों का 5 लाख 48 हजार का ऋण प्रकरण गन्ने फसल हेतु तैयार किया गया वहीं शिविर में कुल 48 किसान उपस्थित रहें ।
उपरोक्त शिविर में उपसंचालक कृषि कोसले, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी शिव शंकर यादव, कृषि विकास अधिकारी अचल राजवाड़े का विशेष योगदान रहा।