बाइक से नशे का समान लेकर जा रहा था ग्राहक को देने, आधे रास्ते में किस्मत ने छोड़ा साथ पुलिस के लग गए हाथ…..

 

*नशे के अवैध कारोबार पर सूरजपुर पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी, 20 हजार रूपये कीमत का गांजा जब्त।

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देश के बाद अवैध कारोबार करने वालों पर पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई करने में लगी हुई है। इसी क्रम में रामानुजनगर पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर दो किलो गांजा सहित 1 व्यक्ति को पकड़ा है। पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही में शामील पुलिस टीम को पुरस्कृत भी किया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में गुरूवार को रामानुजनगर पुलिस की टीम ने मुखबीर की सूचना पर ग्राम त्रिपुरेश्वरपुर में घेराबंदी कर मोटर सायकल सहित गणेश्वर प्रसाद पिता स्व. सुदामा प्रसाद उम्र 26 वर्ष निवासी कौशलपुर, थाना रामानुजनगर को पकड़ा जिसके कब्जे से 2 किलो मादक पदार्थ गांजा कीमत 20 हजार रूपये का जप्त किया गया। मामले में गांजा एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त करते हुए आरोपी के विरूद्व धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में एसआई मनीप्रसाद राजवाड़े, एएसआई अश्विनी पाण्डेय, प्रधान आरक्षक महेन्द्र सिंह, हेमन्त शर्मा, आरक्षक मनीष साहू व वेदप्रकाश राजवाड़े सक्रिय रहे।