पुलिस अधीक्षक द्वारा बलरामपुर एवं रामानुजगंज के प्रमुख बैंकों के ब्रांच मैनेजर एवं प्रतिनिधियों की समीक्षा बैठक ली गई….

पुलिस अधीक्षक द्वारा बलरामपुर एवं रामानुजगंज के प्रमुख बैंकों के ब्रांच मैनेजर एवं प्रतिनिधियों की समीक्षा बैठक ली गई….
बलरामपुर ,,, अब्दुल रशीद
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग द्वारा जिला बलरामपुर अंतर्गत राजपुर, बलरामपुर एवं रामानुजगंज के प्रमुख बैंकों जिसमें भारतीय स्टेट बैंक, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईडीबीआई, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआई, कोटक महिंद्रा बैंक एवं  बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच मैनेजर एवं प्रतिनिधियों की समीक्षा बैठक ली गई।  मीटिंग में  पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा बैंक फ्रॉड, फाइनेंस फ्रॉड, साइबर फ्रॉड, के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई तथा आमजन के साथ होने वाले फ्रॉड को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने के संबंध में व जागरूकता  फैलाने के उपायों पर बिंदुवार चर्चा की गई। साथ ही बैंकों की सुरक्षा आडिट, अलार्म, सीसीटीवी कैमरा, बैंको में तैनात सुरक्षा गार्ड आदि की स्थिति के संबंध में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा सुरक्षा को और सुदृढ़ करने एवं एटीएम क्लोनिंग होने पर संबंधित थानों को तत्काल सूचना देने की हिदायत दी गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा बैंकिंग फ्रॉड रोकने के संबंध में भारत सरकार के टोल फ्री नंबर 1930 के व्यापक प्रचार प्रसार करने के एवं स्कूल कॉलेजों हाट बाजारों में बैंकिंग साइबर अपराध के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए गए। साथ ही संबंधित बैंक व थाना प्रभारी में समन्वय करने की हिदायत दी गई। थानों से पेट्रोलिंग लगातार कराने, बैंक कर्मी एवं पुलिस अधिकारियों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाने जिससे सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी तत्काल शेयर की जा सके।इस अवसर पर बैंक स्टाफ के साथ साथ साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक रमाकांत साहू एवं साइबर सेल टीम के सदस्य उपस्थित रहे।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर