राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 14 मई को….

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 14 मई को

बलरामपुर :- अब्दुल रशीद

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश सिराजुद्दीन कुरैशी के मार्गदर्शन में 14 मई को इस वर्ष का दूसरा नेशनल लोक अदालत आयोजित किया जा रहा है। इस नेशनल लोक अदालत में प्रक्षकार और अधिवक्तागण राजीनामा योग्य न्यायालय में लंबित प्रकरणों जैसे परिवारिक मामले, मोटर दुर्घटना, आपराधिक मामले, राजस्व न्यायलयों में आय, जाति निवास, सीमांकन एवं नामांतरण के मामले, बंटवारा से संबंधि तमामले के साथ बैंक लोन, बिजली, पानी एवं दुरभाष से संबंधित प्री-लिटिगेशन प्रकरणों में राजीनामा के आधार पर निराकरण करा सकेंगे।
राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के दौरान न्यायाधीशगण, अधिवक्ता संघ के पदाधिकारीगण, न्यायिक कर्मचारीगण, विद्युत, बी.एस.एन.एल, नगर पंचायत, यातायात, वन एवं बैंक विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती रेशमा बैरागी ने बताया है कि बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के समस्त न्यायालयों में लगभग 1680 लंबित मामले तथा 2587 प्री-लिटिगेशन मामले 14 मई की नेशनल अदालत में रखे जा रहे है। नेशलन लोक अदालत का लाभ अधिक से अधिक पक्षकारों को प्राप्त हो सके इस उद्देश्य से सभी आवश्यक कार्यवाहियां प्राधिकरण के द्वारा की गई है। हाट-बाजार, सार्वजनिक स्थल में लाउडस्पीकर के माध्यम से एवं प्रत्येक ग्रामों में जन सामान्य को नेशनल लोक अदालत के बारे में बताकर उसका प्रचार-प्रसार भी पैरालीगल वॉलिटियर्स के सहयोग से कराया जा रहा है। न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य मामलों के निराकरण के साथ-साथ राजस्व न्यायालयों में आय, जाति, निवास, सीमांकन एवं नामांतरण के मामले, बंटवारा से संबंधित मामले के साथ बैंक लोन, बिजली, पानी, दुरभाष प्रिलिटिगेशन एवं राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित मामलों के निराकरण की भी कार्यवाही की जा रही है। 14 मई को न्यायालय के न्यायिक अधिकारियों तथा जिला प्रशासन के राजस्व अधिकारियों सहित कुल 13 खण्डपीठ कार्यरत् करेगी, जिसमें पक्षकारों की वर्चुअल या फिजिकल उपस्थिति के माध्यम से प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा।

जिला प्रतिनिधि बलरामपुर