कलेक्टर ने किया जनपद पंचायत का निरीक्षण, मनरेगा के मजदूरी भुगतान के लंबित प्रकरण को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए….

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/ कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने जनपद पंचायत प्रेमनगर का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने स्थापना शाखा, निर्माण कार्य शाखा का निरीक्षण किया तथा मनरेगा सहित अन्य कार्यों के मजदूरी भुगतान की लंबित प्रकरण को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ राहुल देव, एसडीएम रवि सिंह, जनपद सीईओ संजय राय सहित जनपद पंचायत के विभिन्न शाखाओं के कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने जनपद स्तर पर जितने भी राशन एवं पेंशन के लंबित प्रकरण है लंबित प्रकरणों का निराकरण यथाशीघ्र करने के निर्देश जनपद सीईओ को दिये। उन्होंने जनपद में जितने नये गौठान बने है कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए तथा जनसंवाद शिविर में जो भी समस्या संबंधी विषय ग्रामीणों द्वारा आए हैं उन्हें प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।उन्होंने जनपद स्तर पर जितने भी कार्य अप्रारम्भ है उनको शीघ्र प्रारम्भ कर जानकारी उपलब्ध कराने तथा जो कार्य पूर्ण हो गये है उनकी सीसी जारी करने के निर्देश दिये।कलेक्टर डॉ सिंह ने जनपद स्तर पर जितने भी निर्माण कार्य हो रहे हैं सभी कार्यों को गुणवत्ता युक्त निर्माण कर समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी तकनीकी सहायकों को मनरेगा की मजदूरी भुगतान, जनसंवाद में प्राप्त आवेदनों का निराकरण करने सख्त निर्देश दिए हैं।