नाबालिक युवती को बहला-फुसलाकर दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार, शंकरगढ़ थाना पुलिस की कार्यवाही….

नाबालिक युवती को बहला-फुसलाकर दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार,
शंकरगढ़ थाना पुलिस की कार्यवाही….
बलरामपुर ,,, अब्दुल रशीद
बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाने में प्रार्थी के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि 14 मार्च 2022 को इसकी नाबालिक लड़की सुबह करीब 10.00 बजे घर मनोहरपुर से शंकरगढ़ साप्ताहिक बाजार जा रही हूँ कहकर निकली थी की दोपहर करीब 2.00 बजे इसके मोबाइल पर ग्राम सरनाडीह निवासी रामफल पैकरा अपने मोबाईल से फोन कर बोला कि मैं तुम्हारी लड़की को भगाकर अम्बिकापुर ले जा रहा हूं फिर वे सभी परिवार के सदस्य नाबालिक लड़की को खोजबीन किये कुछ पता नहीं चला और न ही इसकी नाबालिक लड़की अभी तक घर वापस आई है इसकी नाबालिक लड़की की आरोपी रामफल पैकरा द्वारा बहला फुसलाकर भगा कर ले गया है। रिपोर्ट पर थाना शंकरगढ़ में धारा 363  पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक  बलरामपुर रामकृष्ण साहू एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक कुसमी रितेश चौधरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शंकरगढ़ अमित गुप्ता के नेतृत्व में टीम गठित कर मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल बरामद कर लिया गया। प्रकरण में पीड़िता के बयान पर धारा 376(2) (ढ) 4,6 पॉक्सो एक्ट शामिल किया गया। फरार आरोपी के पतासाजी हेतु 3 टीमें गठित कर रवाना हुआ जो पेण्डारडीह के जंगल में मुखबिर की सूचना पर आरोपी को घेराबंदी कर हिरासत में लेकर पुछताछ किया जिसने अपना जुर्म स्वीकार किया जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी शंकरगढ अमित गुप्ता , सहायक उपनिरीक्षक संदीप कुमार सिंह, रफैल तिर्की, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह ठाकुर, गोपाल राम, रजनीकांत मिश्रा, महिला प्रधान आरक्षक उर्मिला लहरे , महिला आरक्षक ललिता तिवारी, आरक्षक शैलेंद्र तिवारी, अमृत सिंह , संतोष सिंह, प्रवीण कुमार चौहान शामिल रहे।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर