जिले के विभिन्न शासकीय विद्यालयों के विद्यार्थी भी देंगे जेईई की परीक्षा…

 जशपुर✍️ जितेन्द्र गुप्ता

जिले के विभिन्न शासकीय विद्यालयों के विद्यार्थी भी देंगे जेईई की परीक्षा
संकल्प में 45 दिवसीय निःशुल्क आवासीय क्रैश कोर्स 1अप्रैल से प्रारंभ
जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी प्राचार्यों को जेईई फॉर्म भराने दिया निर्देश
इस बारे में जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी जे.के.प्रसाद ने बताया कि जिले के सभी गणित विषय ले कर पढ़ रहे 12 वीं के विद्यार्थी परीक्षा 12 वी के पश्चात देश के अच्छे इंजीनियरिंग महाविद्यालय में प्रवेश हो सके इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा विशेष प्रयास किया जा रहा है। इन विद्यार्थियों को इस वर्ष जेईई की परीक्षा देने से पूर्व परीक्षा की तैयारी कराए जाने की योजना बनाई गई है। संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में ऐसे विद्यार्थियों के लिए 45 दिनों का निःशुल्क आवासीय क्रैश कोर्स 1 अप्रैल से प्रारंभ किया जा रहा है। क्रैश कोर्स के लिए वे विद्यार्थी पात्र होगें जिन्होंने जेईई मेन्स का फॉर्म भरा हो एवं जशपुर जिले का निवासी हो। किसी भी शासकीय, अशासकीय अनुदान प्राप्त शाला में अध्ययनरत विद्यार्थी बालक एवं बालिका दोनों ही आवेदन कर सकते है। श्री प्रसाद ने बताया कि जिले के विद्यालयों के प्राचार्यो को पत्र लिखकर विद्यालय में अध्ययनरत बच्चें जिन्होने जेईई मेन्स का फॉर्म भरा हो का अधिक से अधिक पंजीयन कराने का निर्देश जारी किया है। संकल्प द्वारा आवास एवं भोजन की निःशुल्क व्यवस्था कराई जायेगी। जेईई की तैयारी संकल्प के शिक्षकों द्वारा बनाई गई विशेष रणनीति के तहत कराई जाएगी जिसमें इस बार परीक्षा के नवीन पैटर्न ध्यान रखा जाएगा। प्रत्येक विद्यार्थियों को अभ्यास हेतु 10 ऑफलाइन , ऑनलाइन कंप्यूटर में टेस्ट देने की सुविधा होगी। टेस्ट के पश्चात विषयवार विद्यार्थियों के परफॉर्मेंस की समीक्षा भी की जाएगी । प्रत्येक दिन एक कालखंड शंका समाधान का भी होगा जिसमे विद्यार्थी अपने विषयगत समस्याओं का समाधान कर पाएंगे। चूंकि जेईई की परीक्षा ऑनलाइन मोड में कंप्यूटर आधारित लिया जाएगा इसलिए संकल्प के कंप्यूटर लैब में अभ्यास टेस्ट भी कंप्यूटर के माध्यम से दिए जाने की सुविधा उपलब्ध होगी। पात्र विद्यार्थियों का 27 मार्च 2022 को संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में ऑफलाइन मोड में टेस्ट देना होगा। जिसके परिणाम के आधार पर उसी दिन प्रावीण्य सूची के आधार पर 100 विद्यार्थियों का चयन किया जावेगा। क्रैश कोर्स हेतु आवेदन भरने हेतु लिंक https://forms-gle/RnHP3TRkKTmLyMzW8 है।