मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना का मिल रहा बेहतर प्रतिसाद, हाट बाजार क्लीनिक योजनान्तर्गत 47796 लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण….

मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना का मिल रहा बेहतर प्रतिसाद,
हाट बाजार क्लीनिक योजनान्तर्गत 47796 लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण….

बलरामपुर :- अब्दुल रशीद

जनजाति बहुल बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना का सकारात्मक प्रभाव देखने को मिला है। जिला प्रशासन मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना को स्वास्थ्य सुविधाओं की दिशा में महत्वपूर्ण पहल मानते हुए शुरुआत से ही इसके बेहतर क्रियान्वयन के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना के माध्यम से गैर संचारी रोगों की जांच, उपचार तथा निःशुल्क दवाइयां प्रदाय की जाती है। आवश्यकता के अनुरूप मरीजों को उच्च अस्पतालों में रेफर भी किया जाता है। जिले में हाट-बाजार क्लीनिकों के बेहतर संचालन के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई है ताकि एक गांव को केंद्र में रखते हुए आसपास के सभी गांवों के लोगों को उपचार मिल सके। मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए स्वास्थ्य विभाग शुरुआत से ही कृत संकल्पित है।
जिले में हाट बाजार क्लीनिक योजना की बात करें तो 01 अप्रैल 2021 से 14 मार्च 2022 तक कुल 1 हजार 246 हाट बाजारों में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची है। विकासखंड बलरामपुर के 140 हाट बाजारों में 7153 लोगों का उपचार, राजपुर के 150 हाट बाजारों में 9322 लोगों का उपचार, विकासखंड रामचंद्रपुर के 211 हाट बाजारों में 7050 लोगों का उपचार, विकासखण्ड कुसमी के 149 हाट बाजारों में कुल 5672 लोगों का उपचार, शंकरगढ़ के 138 हाट बाजारों में 8518 लोगों का उपचार तथा विकासखण्ड वाड्रफनगर के 154 हाट बाजारों में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंचकर 7946 लोगों का उपचार किया है। हाट बाजारों में कुल 47796 लोगों की जांच कर 47130 लोगों को निःशुल्क दवाइयां दी गई है।

जिला प्रतिनिधि बलरामपुर