बटुराकछार में धूमधाम से लगातार 21वा वर्ष अखंड नाम यज्ञ एवं नवरात्र महोत्सव ….

पत्थलगांव ✍️जितेन्द्र गुप्ता

धूमधाम से लगातार 21वा वर्ष अखंड नाम यज्ञ एवं नवरात्र महोत्सव ग्राम बटुराकछार में

लगातार 9 दिन तक अखंड नाम यज्ञ का हो रहा संचालन आसपास के गाँव गाँव से किर्तन मंडली आकर अखंड यज्ञ में हो रहे शामिल

ग्राम बटुराकछर में विगत कई वर्षों से बड़े धूमधाम के साथ नवरात्र महोत्सव रामनवमी की उपलक्ष्य में नौ दिनों तक अखंड नाम यज्ञ का आयोजन किया जाता है यह आयोजन पिछले कई वर्षों से बाबा श्री श्री 1008 श्री कपिल दास तपस्वी के सानिध्य में संपन्न हो रहा है।  राम मंदिर बटुराकछार में अखंड नाम यज्ञ प्रारंभ करने के पूर्व दिनाक 08.04.2024 को भव्य रूप से कलश यात्रा प्रारंभ किया गया एवं पूरे गांव में नगर भ्रमण करते हुए कलश यात्रा को सफल किया गया कलश यात्रा में ग्राम स्तर से एवं बाहर से आए हुए भक्त श्रद्धालु गण भी शामिल हुए कार्यक्रम के सफल संचालन एवं पूजन हवन हेतु  निरंजन त्रिपाठी एवं आदित्य पाणिग्रही द्वारा पूजन हवन इत्यादि का कार्य संपन्न किया जा रहा है जो एक उत्साह का संकेत देता है। हर एक व्यक्ति अपने-अपने मन में अपने-अपने पुकार प्रार्थना लेकर भगवान श्री हरि के श्री चरणों में अर्पित हैं यह देखकर बहुत ही उत्साह महसूस होता है श्री राम मंदिर सेवा समिति बटुराकछार द्वारा अवगत कराया गया कि यहां 9 दिनों तक 72 पहरि अखंड नाम का जाप होता है। मंदिर समिति के द्वारा अपील किया गया कि अधिक से अधिक संख्या में भक्त श्रद्धालु गण पधार कर भगवान श्री हरि का नाम जाप कर पुण्य के भागी बने।