नशीली दवाइयों का कारोबार करने वाले तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में….

नशीली दवाइयों का कारोबार करने वाले तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में….
बलरामपुर ,,, अब्दुल रशीद

बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना पुलिस ने भारी मात्रा में नशीली कफ सिरप एवं इंजेक्शन के साथ तीन आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया, शैलेन्द्र पाण्डेय एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी इमानुएल लकड़ा के निर्देश पर कार्यवाही के दौरान मुखबीर के जरिए सूचना मिला कि दो व्यक्ति लाल रंग के हिरो होण्डा स्पेलेण्डर प्लस मोटर सायकल क्रमांक JH03-F-2441 में बैठकर कुसमी की ओर से शंकरगढ़ की ओर आ रहे हैं। और मोटर सायकल के बीच में नीले रंग का पान मसाला झोला में भारी मात्रा में अवैध नशीली कफ सिरफ दवाई बिक्री के लिए ला रहे हैं। एक व्यक्ति भूरा रंग का हाफ टीशर्ट एवं दुसरा व्यक्ति नीले रंग का टीशर्ट पहना है। सूचना पर स्टाफ के साथ ग्राम चिरई घाट के पास एमसीपी की कार्यवाही कर रेड कार्यवाही किया गया जिसमें मुखबिर के बताये हुलिया अनुसार कुसमी की ओर से एक मोटर सायकल में आते दिखे जिन्हें रोककर पुछताछ एवं तलाशी लेनें पर अपना नाम परवेज आलम पिता कमरूददीन अंसारी 38 साल, शोभनाथ पैकरा पिता कुलमा राम उम्र 28 साल दोनों निवासी चलगली थाना शंकरगढ का होना बताया। जिनके कब्जे से अवैध नशीली कफ सीरप 197 नग कीमती 26693 रुपये एक हिरो होण्डा मोटर सायकल किमती 20000 रुपये को जप्त किया गया है। नशीली दवाई के बारे में पुछताछ करनें पर ग्राम शाहपुर चांदो निवासी गुड्डु खान पिता युसुफ खान उम्र 35 साल से लेना बताया जिनके बताये अनुसार पुलिस पार्टी द्वारा थाना चांदो के बल के साथ आरोपी गुड्डु खान के यहाँ दबिश देकर तलाशी ली गयी। जिसके कब्जे से 75 नग अवैध नशीली कफ सिरप, 84 नग नशीली इंजेक्शन और 84 नग एविल इंजेक्शन बरामद किया गया कीमती करीब 20000 रुपये एक हीरो होण्डा मोटर सायकल किमती 50000 रुपये बरामद किया गया है।

इस कार्यवाही में निरीक्षक जितेन्द्र सोनी, उप निरीक्षक गजपति मिर्रे, सहायक उप निरीक्षक रफैल तिर्की, प्रधान आरक्षक रोशन लकडा शामिल रहे।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर