अधिवक्तासंघ, व्यापारी, जनप्रतिनिधियों और मीडिया कर्मियों से अभद्र व्यवहार करने वाले एएसआई ओम प्रकाश परिहार का पाली थाना से हुआ तबादला…आदेश जारी

कोरबा/पाली :- जिले के पाली थाना में पदस्थ एएसआई ओम प्रकाश परिहार जब से थाना पाली में पदस्थ हुए थे तब से ही व्यापारी, जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों से अभद्र व्यवहार की बांते सुनने को मिल रही थी किंतु मामले ने तूल तब पकड़ा जब पाली अधिवक्ता संघ का एक सदस्य अपने संघ ने सचिव उपवन खैरवार के साथ मोटर सायकल चोरी की शिकायत दर्ज कराने पहुंचा।

            अभद्र व्यवहार करने वाला ASI परिहार

तब एएसआई ओम प्रकाश परिहार ने थाना में प्रवेश हेतु कोर्ट के आदेश आने को कहा किंतु अधिवक्ता ने बताया कि वो निजी कार्य अथवा अपने मोटर सायकल चोरी की सूचना देने आया हु किंतु एएसआई महोदय पूर्व की भांति अधिवक्ता संघ के सदस्यों से भी अभद्र व्यवहार करने से नही चुके, हद तो तब हो गई जब उक्त मामले की जानकारी लगने पर वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित महिला अधिवक्ता भी थाने पहुंची। तो भी श्री परिहार नही रुके और उनके साथ भी अभद्रता करने लगे, मामले की शिकायत जिला पुलिस अधीक्षक महोदय से की गई थी, जिसके बाद एएसआई ओम प्रकाश परिहार को पाली थाना से स्थानांतरित कर बांगो थाना में पदस्थ किया गया।

स्थानांतरण के बाद अधिवक्ता संघ पाली के संरक्षक नवीन कुमार सिंह, अधिवक्ता संघ कटघोरा के सचिव अमित सिन्हा सहित जिले के सभी अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी और सदस्यों ने संवेदनशील पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के प्रति आभार जताया है।

✍️रिपोर्टरसाकेत वर्मा /कोरबा