जिले के युवाओं के लिए भारतीय थलसेना ’’अग्निवीर भर्ती’’ देश सेवा का सुनहरा अवसर : कलेक्टर

 

 

 

* भारतीय सैन्य बलों में अग्निवीर थल सेना भर्ती के संबंध में कलेक्टर ने ली बैठक *

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/ भारतीय सैन्य बलों में अग्निवीर थल सेना भर्ती 2024 की वस्तु स्थिति पर संज्ञान लेने के लिये कलेक्टर रोहित व्यास द्वारा संबंधित अधिकारियों की जिला पंचायत सभा कक्ष में बैठक ली। जिसमें जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदनी साहू, जिला रोजगार अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य शासकीय पॉलिटेक्निक व समस्त महाविद्यालय सूरजपुर, समस्त शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य तथा जिला सूचना अधिकारी, एनआईसी सम्मिलित थे।

जिले के ज्यादा से ज्यादा युवाओं को राष्ट्र सेवा का मौका मिले इसके लिए कलेक्टर ने बैठक में ’’अग्निवीर थल सेना भर्ती 2024’’ का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करने के लिए संबंधित उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने अपने संबोधन में सेना को अनुशासन व नेतृत्व क्षमता प्रदान करने वाला स्थान बतलाया। उन्होंने आगे कहा कि यदि जिले की युवा को सही दिशा और मार्गदर्शन दिया जाए तो सेना से जुड़कर उनके उज्जवल भविष्य बन सकता है। इसलिए आवश्यक है कि उपस्थित संबंधित स्कूल एवं कॉलेज के प्राचार्य अधिकारी गण युवाओं के बीच सेना के सकारात्मक पहलूओं को रखें ताकि जिले के ज्यादा से ज्यादा युवा ’’अग्निवीर थल सेना भर्ती – 2024’’ से जुड़ सके और बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकें । अग्निवीर थल सैना भर्ती 2024 से युवाओं को जोड़ने के लिए उन्होंने उपस्थित संबंधित अधिकारियों को वृहद स्तर पर संघन कार्यक्रम चलाने के लिए निर्देशित किया जिससे कि युवा को भर्ती प्रक्रिया के सम्बंध से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारियां आसानी से प्राप्त हो और उन्हें सेना से जुड़ने का सौभाग्य प्राप्त हो।