गुरुकुल महाविद्यालय बीएड एवं एनएसएस के छात्र छात्राओं ने पुरन तालाब छठ घाठ की साफ सफाई की, दिया स्वच्छता का सन्देश भोजपुरी समाज ने सभी छात्र- छात्राओं के द्वारा किये कार्यो का किया सराहना …..

पत्थलगांव✍️ जितेन्द्र गुप्ता

पत्थलगांव गुरुकुल महाविद्यालय के बीएड एवं एनएसएस के छात्र छात्राओं ने पुरन तालाब छठ घाठ की साफ सफाई की दिया स्वच्छता का सन्देश


मंगलवार के सुबह पत्थलगांव के जशपूर रोड में स्थित पूरन तालाब में पहुचकर गुरुकुल महाविद्यालय के बीएड एवं एनएसएस के छात्र छात्राओं ने छठ घाठ की साफ सफाई की सभी छात्र छात्राओं ने स्वच्छता का संदेश ही नही दिया उसे करके दिखाया भी पूरे तालाब परिसर की बहुत ही अच्छी तरह साफ सफाई की फावड़े से घास फूस को निकालने से लेकर पानी मे जाकर फैले घांस तक को पानी से निकाला जिस तरह से सभी छात्र छात्राओं ने पूरे छठ घाट की साफ सफाई की वो काबिले तारीफ है पूरे तालाब परिसर में गंदगी फैली हुई थी पर सभी छात्र छात्राओं ने बिना किसी झिझक के पूरे छठ घाट से हर तरफ के कचरे को निकालकर वहां से हटाया सभी छात्रों ने बहुत ही मन से स्वछता का संदेश दिया जिसे बताया ही नही कर के दिखाया भी
भोजपुरी समाज के अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने सभी छात्रों के द्वारा छठ घाट।में किये साफ सफाई पर उन्हें बहुत बहुत धन्यबाद दिया उन्होंने कहा कि भगवान आप सभी को आपके कर्तब्य पथ पर आगे बढ़ने में एवं आप सभी को बेहतर भविष्य निर्माण में आशीर्वाद प्रदान करें


भोजपुरी समाज के उपाध्यक्ष जितेन्द्र गुप्ता ने बीएड एवं एसएसएस के छात्र छात्राओं सहित उन सभी शिक्षकों का आभार माना जिन्होंने पूरे तालाब परिसर की स्वच्छता में तन मन से सफाई की जितेन्द्र गुप्ता ने कहा कि आज के युवाओं को आप सभी से सीखने की जरूरत है। कि जन हित मे अपने आसपास के जगहों को स्वछ रखने में सभी लोग कितनी भूमिका अदा कर सकते है। आप सभी के द्वारा किये गए कार्य को भोजपुरी समाज हमेशा याद रखेगा आप सभी छात्र छात्राये अच्छी शिक्षा प्राप्त करते हुए तरक्की के उच्च मानकों को प्रात करें और अपने परिवार का नाम रोशन करे


भोजपुरी समाज अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह उपाध्यक्ष जितेन्द्र गुप्ता, अनिल गुप्ता, बंटी सिन्हा, संजय तिवारी, शम्भू गुप्ता के साथ गुरुकुल महाविद्यालय पत्थलगांव के प्राचार्य डॉ अजीत कुमार यादव एनएसएस कार्यक्रम के अधिकारी राजेश्वर प्रसाद यादव बी.एड. विभागाध्यक्ष इंद्रपाल यादव कंप्यूटर साइंस विभागाध्यक्ष पवन कुमार यादव सहायक प्राध्यापक तुलसागर पैंकरा सहायक प्राध्यापिका सुश्री अंजेलिका तिर्की एवं श्रीमति प्रेमा तिग्गा की उपस्तिथि में महाविद्यालय के बी.एड. के प्रशिक्षार्थी एवं एनएसएस के युवा छात्र छात्राओं के साथ छठ घाट पूरन तालाब में मौजूद रहे।