पारदर्शी निर्वाचन के संपादन में व्यवधान डालने वाले प्रत्येक वस्तु पर एसएसटी व एफएसटी की टीम की रहे पैनी नजर- : जिला निर्वाचन अधिकारी

 

 

सूरजपुर/  निर्वाचन को पारदर्शी सम्पन्न कराने के लिए उड़नदस्ता एवं स्थैतिक निगरानी टीम के नोडल, प्रभारी अधिकारी एवं सदस्यों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी  संजय अग्रवाल द्वारा आज एनआईसी चेंबर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित की गई थी। मीटिंग में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा टीम के सदस्यों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।

उन्होंने स्पष्ट किया कि पारदर्शी निर्वाचन के संपादन में व्यवधान डालने वाले प्रत्येक वस्तु चाहे वह कैश हो, मदिरा हो या प्रलोभन के लिए उपयोग में आने वाली अन्य वस्तु, सभी पर टीम की पैनी नजर होनी चाहिये। इसके साथ ही इस बात पर विशेष जोर दिया कि ड्यूटी में तैनात प्रत्येक सदस्य का कर्तव्य है कि वो अपने कार्य को ईमानदारी के साथ निष्ठा पूर्वक करे। इस अवसर पर सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।