सरस्वती सायकल योजना के तहत 60 छात्राओं को  सायकल वितरण किया गया….       

सरस्वती सायकल योजना के तहत 60 छात्राओं को  सायकल वितरण किया गया….       

वाड्रफनगर ,,, अब्दुल रशीद
बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड अंतर्गत शासकीय आदिम जाति कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पशुपतिपुर में सरस्वती सायकल निशुल्क योजना के तहत 60 छात्राओं को नि:शुल्क सायकल वितरण किया गया। इस अवसर पर अतिथियों का विद्यालय परिवार के द्वारा पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि नंदलाल श्यामलेे के द्वारा शिक्षा का महत्व के बारे में बताया गया, विधानसभा अध्यक्ष रामदेव जगते के द्वारा पूर्व की शिक्षा पद्धति आज की सरकार से मिलने वाली सुविधाएं ड्रेस, किताब ,छात्रवृत्ति के बारे में बताते हुए निःशुल्क सायकल मिलने से दूर से आने वाली स्कुली छात्राओं को राहत मिलेगी और पैदल आवागमन से मुक्ति मिलेगी। गृह कार्य से जो भी समय बचे उसका उपयोग पढाई लिखाई में लगाने के लिए कहा गया। जिला सचिव जिला कांग्रेस कमेटी बलरामपुर अमित यादव के द्वारा बताया कि अब छत्तीसगढ़ सरकार मुख्य सड़क से विद्यालय के गेट तक सी सी रोड का निर्माण करवा रही है। शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष चन्द्रशेखर यादव ने कहा कि जब इतनी सरकार की सुविधाएं मिल रही है तो बच्चो को शाला त्याग नहीं करना चाहिए। आठवीं के बाद 9 वी में प्रवेश में संख्या कम क्यों हो रही है।क्षेत्र के जनता से आह्वान किए  कि सबसे पहले बच्चो को पढाई कराए। छोटे बच्चो से काम लेना अपराध है। शिक्षकों को भी शाला त्यागी बच्चो की खबर हेतु पालक संपर्क करने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर अनिल कुशवाहा प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग कांग्रेस, विधायक प्रतिनिधि रामचन्द्र सिंह शाला प्रबंधन समिति पशुपतिपुर, संस्था के प्राचार्य , शिक्षक, शिक्षिकाऐं व विद्यालय के छात्राएं उपस्थित रहे।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर