विवेकानन्द मिर्रे ने तत्काल अपना ब्लड डोनेट कर मानवता की मिसाल पेश की…

पत्थलगांव ✍️जितेन्द्र गुप्ता

धर्मजयगढ़ विकासखंड डीएलएड की स्टूडेंट मंजू पटेल जिसके शरीर में बहुत ही कम मात्रा में ब्लड होने की सूचना प्राप्त हुई विवेकानन्द मिर्रे ने तत्काल अपना ब्लड डोनेट कर मानवता की मिसाल पेश की

धर्मजयगढ़ विकासखंड डीएलएड की स्टूडेंट मंजू पटेल के शरीर में कम ब्लड होने की सूचना श्री राम रक्त दान समिति के माध्यम से जब विवेकानन्द मिर्रे को मिली तो उन्होंने बिना समय गवाये अस्पताल पहुचकर अपना ओ पोजेटिव ब्लड डोनेट किया विवेकानंद मिर्रे सहायक ग्रेड 2 है। जो कार्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी पत्थलगांव में पदस्थ है। उन्होंने कहा कि किसी मरीज को कम ब्लड हों और वो ब्लड ग्रुप मेरा ही हो तो मेरा फर्ज था कि मैं उनकी मदद करू और मैने भी वही किया तुरन्त अपना ब्लड डोनेट करने का फैसला लिया छात्रा मंजू पटेल को ब्लड मिलने से नया जीवनदान मिला वही आज ही नमित अग्रवाल और के.के मेहर  ने भी अपना ब्लड डोनेट किया है। इनके इस कार्य की श्री राम रक्त दान समिति सहित क्षेत्रवासी काफी प्रशंसा कर रहे हैं।


इन कार्यो से ब्लड कमी से जूझते मरीजो की परेशानि काफी कम होति है। श्री राम रक्त दान समिति बीते तीन वर्षों से लगभग 4 हजार लोगों को अब तक ब्लड अरेंज कर उन्हें दिलवा चुका है। जिसके लिए समिति के युवा हमेसा एक्टिव रहते है। कई बार तो बेहद जरुरतमंद मरीजो को मात्र 10 मिनट में ब्लड डोनेट कर सब को चौका देते है। आज किसी को भी ब्लड की आवश्यकता हो तो उसे हर हाल में यहां ब्लड मिल ही जाता है। ब्लड देने वाले युवाओं की जितनी तारीफ की जाए वो किसी मिसाल से कम नही है। क्योंकि देने वाला ये नही जानता कि ब्लड किसे दे रहे है। हा जिसे दे रहे है। वो बेहद जरूरतमंद है। और अपना फर्ज अदा करने क्षेत्र का युवा वर्ग आगे खड़ा हो जाता है। जो काबिले तारीफ है।