आमगैरमजरवा जमीन पर चालीस साल से बना कर रह रहे लोगों पर मौखिक दबाव….  

आमगैरमजरवा जमीन पर चालीस साल से बना कर रह रहे लोगों पर मौखिक दबाव….  

सत्येंद्र कुमार केसरी ,,, भंडरिया
गढ़वा जिला के भंडरिया प्रखंड मुख्यालय के इंदिरा गांधी चौक के समीप आज करीबन चालीस वर्ष से अपने झुग्गी झोपड़ियों  लगा कर जीवन यापन करने वाले लोगों के भंडरिया के लोग आज अपना जमीन बताया जा रहा है। एवं अंचल के पदाधिकारी के द्वारा मौखिक रूप से उक्त जमीन को खाली करने का आदेश दिया गया है लोगों का कहना है कि जब किसी रैयत का रैयती जमीन है तो वह अपना जमीन का सिमाकंन करा ले और अन्यथा  गैरमजरवा जमीन है तो ऊस पर जिस पर गरीब अपना परिवार को भरन पोषण कर रहा है तो करने दिया जाए दुकानदारों ने अंचल भंडरिया में आवेदन देकर माग किया है। आवेदन कर्ता मोबिन अंसारी , बिजय यादव,  परतोसन करकेटा, रामकिशोर ठाकुर, दिलीप कुजर अशफ़ाक़ अंसारी, उमेश प्रजापति, ओमप्रकाश, अन्य कई लोग है।